Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रैलियों का दौर चल रहा है। सभी पार्टी के नेता चुनावी रैली कर रहे हैं। एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इस बीच महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और RJD नेता तेजस्वी यादव ने आज रविवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि- प्रचार अभियान शुरू हो गया है और बिहार बदलाव के लिए बेचैन है। इस दौरान उनके साथ महागठबंधन में डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी भी मौजूद थे।
मौजूदा सरकार से लोग तंग- तेजस्वी
बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, हम जहां भी जा रहे हैं, सभी जातियों और धर्मों के लोग बड़ी संख्या में हमारा समर्थन करने आ रहे हैं। लोग मौजूदा सरकार से तंग आ चुके हैं और बिहार सरकार को बदलना चाहते हैं। इस सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है। लोग भाजपा को समझ चुके हैं।
तेजस्वी ने मांगे सिर्फ 20 महीने
तेजस्वी यादव ने कहा कि, बिहार की जनता ने उन्हें (बीजेपी को) 20 साल दिए, हम सिर्फ़ 20 महीने मांग रहे हैं, और मुझे जनता पर पूरा भरोसा है कि इस बार बदलाव होगा और सरकार भी बदलेगी। महागठबंधन मिलकर नया बिहार बनाने का काम करेगा। पंचायत प्रतिनिधियों और अन्य ग्राम प्रतिनिधियों का भत्ता दोगुना किया जाएगा। पूर्व पंचायत और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन राशि देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
कटिहार, किशनगंज और अररिया में रैली
तेजस्वी यादव आज रविवार को मुकेश सहनी के साथ सुबह 11 बजे थाना मैदान, आजमनगर, कटिहार में चुनावी सभा संबोधित करेंगे। उसके बाद अलता खेल मैदान, अलता, कोचाधामन, किशनगंज और फिर उमानाथ राय उच्च विद्यालय, उदाहाट, अररिया में उनकी सभा होनी। इसके बाद नरपतगंज हाई स्कूल मैदान, नरपतगंज, अररिया में तेजस्वी और मुकेश सहनी चुनावी सभा करेंगे।
ये भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस और राजद को बताया जुमलेबाज, कहा- विकसित प्रदेश की ओर बढ़ रहा बिहार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

