अहमदाबाद। अहमदाबाद के एक फार्म हाउस में चल रही हाई-प्रोफाइल रेव पार्टी पर पुलिस ने देर रात छापा मारकर 13 विदेशी नागरिकों समेत कुल 20 लोगों को हिरासत में लिया है. शिलाज के पास जेफायर फार्म में चल रही इस पार्टी से पुलिस ने 48 शराब की बोतलें और 9 हुक्के जब्त किए. सुबह सभी लोगों को मेडिकल चेकअप के लिए पहले बोपल पुलिस स्टेशन और फिर सोला सिविल अस्पताल लाया गया, जहां 15 लोग नशे में पाए गए, इनमें 6 महिलाएं भी शामिल थीं.

पुलिस जांच में पता चला है कि केन्या के जॉन नाम के एक युवक ने इस पार्टी का आयोजन किया था. पार्टी के पास की कीमत 700 से 15 हजार के बीच रखी गई थी और इसे ‘हॉट ग्रेबर पार्टी’ नाम दिया गया था. पुलिस ने फार्म हाउस के मालिक मिलन पटेल को भी गिरफ्तार कर लिया है.

दूसरी ओर, जब मीडिया पार्टी स्थल पर पहुंची, तो वहां विदेशी युवक मौजूद थे, जो मीडिया को देखते ही भागने लगे. एक चालक ने एक मीडियाकर्मी को कुचलने की कोशिश की और दरवाजा खुला होने के बावजूद तेज गति से गाड़ी चलाई. पकड़े गए ज्यादातर विदेशी छात्र हैं, जिनमें से 4 छात्र गुजरात विश्वविद्यालय के बॉयज एनआरआई हॉस्टल में रहते हैं.

फार्म हाउस के मालिक मिलन पटेल को भी गिरफ्तार किया गया हैः एसपी

अहमदाबाद ग्रामीण एसपी ओम प्रकाश जाट ने बताया कि एलसीबी और एसओजी की एक टीम गठित की गई और गुप्त सूचना के आधार पर फार्म में छापा मारा गया, जहां से 20 लोगों को हिरासत में लिया गया. इन लोगों ने पार्टी पास बेचने के लिए एक अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था. इनमें से ज्यादातर लोग अफ्रीकी हैं. सभी लोग गुजरात विश्वविद्यालय समेत अन्य विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे थे. फार्म हाउस के मालिक मिलन पटेल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक लंबी छापेमारी की गई.