गोंडा. एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. तेज रफ्तार एंबुलेंस ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने मायावती के घर के बाहर किया प्रदर्शन, जानिए पूर्व CM से क्या चाहते हैं अभ्यर्थी…

बता दें कि घटना परसपुर थाना क्षेत्र के मधईपुर कुर्मी गांव के पास उस वक्त घटी, जब एक बाइक सवार युवक अपने घर से चचेरे भाई को लेने के लिए निकला था. इसी दौरान रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस ने ठोकर मार दी. हादसे इतना भयानक था कि युवक उछलकर काफी दूर जा गिरा. घटना होता देख ग्रामीण मौके पर दौड़कर पहुंचे. लोगों को आता देख एंबुलेंस चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें- खून के छीटे, मांस के लोथड़े और भयावह मंजरः कार ने बाइक सवार 2 भाइयों को मारी ठोकर, दोनों की उखड़ी सांसें

वहीं ग्रामीणों ने तत्काल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों के बीच कोहराम मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस को कब्जे में ले लिया. वहीं युवक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. मृतक के परिजनों ने कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है. मृतक की पहचान अंकित वर्मा (18) के रूप में हुई है.