सुप्रिया पांडेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा उखाड़े जाने की घटना ने कांग्रेस को सरकार के साथ-साथ भाजपा पर निशाना साधने का मौका दे दिया है. घटना को लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी को लेकर उनके (भाजपा) हृदय में कोई सम्मान नहीं है. छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्तियों को भी सुरक्षा नहीं दे पा रहे हैं. इसी से छत्तीसगढ़ माता के प्रति उनके हृदय में जो नफरत है, साफ हो रहा है.

यह भी पढ़ें : ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन 6.0’ की तैयारियां जोरों पर, आयोजन स्थल में डायरेक्टर अमित जैन ने किया भूमिपूजन

कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछली सरकार में राज्यगीत बनाया गया था. सरकारी आयोजनों की शुरुआत राज्यगीत से होती थी. बीजेपी की सरकार बनने के बाद इसे बंद कर दिया गया. अब यह अपमान की चरमसीमा में पहुँच गए है.

वहीं रील बनाकर रोजगार वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर धनेंद्र साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री इस देश के युवाओं को रोजगार तो नहीं दे पाए. कभी पकौड़े तलने की सलाह देते हैं. अब नई सलाह देने लग गए है कि रील बनाओ. रील कोई स्थाई रोजगार नहीं है. उससे किस तरह से रोजगार देंगे, इसकी रूपरेखा तय करें.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को लेकर धनेन्द्र साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, इसलिए छत्तीसगढ़ की बात कर रहे हैं. उन्हें छत्तीसगढ़ के युवाओं, किसानों और लोगों की बात सुननी चाहिए. यहां की सरकार अपने वादे पूरे नहीं कर रही हैं. प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल पा रहा है. खाली पदों की नियुक्तियां नहीं हो रही है. किसान परेशान है. इन सब पर ध्यान देना चाहिए.

पुलिसकर्मियों की पिटाई को बताया दुखद

वाड्रफनगर में पुलिस कर्मियों की भाजपा नेता के सामने हुई पिटाई को दुखद बताते हुए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है, तब से बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की दबंगई बढ़ गई है. कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं. पुलिस कर्मचारियों को भी नहीं छोड़ रहे है.