Rajasthan Politics: बारां. राजस्थान के अंता (बारां) उपचुनाव में सियासी सरगर्मी चरम पर है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया, बीजेपी के मोरपाल सुमन और निर्दलीय नरेश मीणा की उम्मीदवारी ने मुकाबले को त्रिकोणीय और रोमांचक बना दिया है।

इस बीच, कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल के सोशल मीडिया पोस्ट ने हलचल मचा दी। नरेश मीणा के समर्थक गुंजल के रुख का इंतजार कर रहे थें, लेकिन गुंजल ने स्पष्ट कर दिया कि वे कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया का प्रचार करेंगे।
गुंजल ने सोशल मीडिया पर लिखा, “खैराली गांव में नरेश मीणा के फ्लेक्स पर मेरा फोटो लगाया गया है, जो पूरी तरह गलत है। मैं कांग्रेस कार्यकर्ता हूं और कांग्रेस उम्मीदवार के साथ हूं। मेरी अपील है कि मेरा फोटो किसी निर्दलीय या अन्य उम्मीदवार के साथ न लगाया जाए।” इस बयान ने नरेश मीणा के समर्थकों को झटका दिया है, जो गुंजल का समर्थन चाहते थे।
दरअसल, पहले गुंजल और नरेश मीणा के बीच सियासी तालमेल दिखा था। एसडीएम थप्पड़कांड में नरेश मीणा की जेल के बाद गुंजल ने उनकी रिहाई के लिए मोर्चा खोला था। इस कारण नरेश के समर्थकों को गुंजल के समर्थन की उम्मीद थी। लेकिन गुंजल के ताजा बयान ने सियासी समीकरण बदल दिए है।
पढ़ें ये खबरें
- माफियाओं की दबंगई: SDM के जब्त कर रखवाए अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को थाने से ले गए, देखती रह गई पुलिस
- धामी सरकार का प्रयास ला रहा रंग, 3 साल में उत्तराखण्ड पहुंचे 23 करोड़ से अधिक पर्यटक, प्रदेश के लाखों लोगों को मिला रोजगार
- रायपुर नगर निगम को 100 करोड़ के म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की मिली अनुमति, आदेश जारी…
- जमीन विवाद में किसान को थार से कुचला: बीच बचाव करने पहुंची बेटियों के फाड़े कपड़े, युवती बोली- मेरी छाती पर बैठ गया और… 15 लोगों ने की मारपीट
- खनिज माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जिला टास्क फोर्स ने अवैध परिवहन करते 31 वाहनों को किया जब्त
