कोलकाता। श्रवण कुमार के किस्से सभी ने सुने हैं, किसी को चरितार्थ करते नहीं देखा है. लेकिन मैसूर के रहने वाले डी कृष्ण कुमार इसे चरितार्थ कर रहे हैं. पिता के दिए 20 साल पुराने स्कूटर पर जनवरी 2018 से मातृ संकल्प सेवा यात्रा पर निकले कृष्ण कुमार अब तक अपनी मां को 20 राज्यों की यात्रा करा चुके हैं. उनका इरादा अपनी मां को पूरा भारत भ्रमण कराने का है. कृष्ण कुमार के जज्बे को देखकर प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने Mahindra KUV 100 NXT देने की पेशकश की है, जिससे वे कार में वे आगे की यात्रा कर सकें.

यात्रा के दौरान अरुणाचल प्रदेश पहुंचे कृष्ण कुमार का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वे बता रहे हैं कि संयुक्त परिवार में रहते हुए उनकी मां ने घर से बाहर की दुनिया कभी नहीं देखी. इसका अहसास उन्हें तब हुआ जब उन्होंने गांव के करीब के मंदिर के बारे में पूछा. तब उन्होंने अपनी मां को पूरा देश दिखाने का संकल्प लिया. और पिता की दी हुई स्कूटर पर निकल पड़े. अब तक 20 राज्यों की यात्रा में 48 हजार किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर चुके हैं. आगे उनकी योजना उत्तर प्रदेश से होते हुए दिल्ली जाने की हैं, जहां वे प्रधानमंत्री से मुलाकात करना चाहते हैं.