तनवीर खान, मैहर। शहर में धर्मांतरण का एक नया मामला सामने आया है। देवधरा तालाब क्षेत्र की कुछ हिंदू महिलाएं रविवार को मैहर कोतवाली पहुंचीं और पुलिस को एक लिखित शिकायत सौंपी। शिकायत में महिलाओं ने आरोप लगाया कि कुछ ईसाई पादरी और उनके सहयोगी मदद और पैसों का लालच देकर उन्हें जबरन धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाल रहे हैं।
घर-घर जाकर प्रलोभन ले रहे
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि पिछले कई दिनों से यह लोग घर-घर जाकर अलग-अलग तरह के प्रलोभन दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता, बच्चों की पढ़ाई में मदद और इलाज के नाम पर क्रिश्चियन धर्म अपनाने की बात कही जा रही है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि इस प्रकार के लगातार दबाव और लालच से परेशान होकर वे सामूहिक रूप से शिकायत दर्ज कराने कोतवाली पहुंचीं।
थाने जा रही महिलाओं को रोकने की कोशिश
बताया गया कि जब ये महिलाएं पुलिस थाने जाने लगीं तो रास्ते में कुछ ईसाई महिलाओं ने उन्हें रोकने और शिकायत न करने का प्रयास किया, जिससे झूमाझटकी की स्थिति बन गई। इसके बाद महिलाएं थाने पहुंचीं और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी।
हिंदू संगठन ने की सख्त कार्रवाई की मांग
धर्मांतरण की खबर मिलते ही हिंदू धर्म से जुड़े कई सामाजिक एवं धार्मिक संगठन भी कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने पुलिस से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि इस तरह की गतिविधियां सामाजिक सौहार्द के लिए खतरा हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। अगर जबरन धर्म परिवर्तन या लालच देने की बात साबित होती है तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

