MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 26 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

तेंदुए की लाश से नाखून गायब, खुदाई से खुलेगी महेंद्र गोयनका के ‘काले कारनामों’ की पोल!

 छत्तीसगढ़ के रायपुर के खनन कारोबारी महेंद्र गोयनका के निसर्ग इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के कैंपस में तेंदुए का शव मिला। इस घटना को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। जांच में सामने आया है कि तेंदुए का शिकार किया गया था। जिसके बाद उसके नाखून निकाल लिए गए थे। यहां पढ़ें पूरी खबर

पूर्व विधायक की बिगड़ी तबीयत

भिंड विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी की तबीयत शनिवार देर रात अचानक गंभीर रूप से बिगड़ गई। स्थिति की जानकारी मिलते ही प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने रात करीब 1:30 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से संपर्क कर पूरी जानकारी दी। यहां पढ़ें पूरी खबर

दलित की पीट-पीटकर हत्या

मध्य प्रदेश के भिंड में दलित की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। 5 बदमाशों ने युवक को मौत के घाट उतार दिया। इसके विरोध में मृतक के परिजनों ने बदमाशों के घर में तोड़फोड़ कर कार को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़ पर मंत्री बोल- लोकल को साथ ले जाना चाहिए

ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी से छेड़छाड़ मामले पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उल्टा खिलाड़ियों को नसीहत दे दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी जब भी बाहर घूमने जाते हैं तो किसी लोकल आदमी को साथ लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि मैंने बाहर के फुटबॉल खिलाड़ियों के कपड़े फटते हुए देखे हैं।’ यहां पढ़ें पूरी खबर

जज के घर पर पत्थरबाजी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के अनूपपुर में न्यायिक मजिस्ट्रेट के सरकारी आवास पर 24 अक्टूबर की देर रात हमला हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही भालूमाड़ा टीआई को भी लाइन हाजिर किया गया है। इस सनसनीखेज घटना से जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए थे। यहां पढ़ें पूरी खबर

सेप्टिक टैंक में डूबने से दो भाइयों की मौत

मध्य प्रदेश के जबलपुर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां क्रिकेट खेलने के दौरान 2 बच्चे खुले सेप्टिक टैंक में गिर गए। जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक बच्चे सगे भाई हों। बच्चों की मौत से परिवार शोक में डूब गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

बिहार चुनाव के लिए दिग्विजय और जीतू पटवारी बनाए गए स्टार प्रचारक

बिहार विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जो बिहार में हुंकार भरेंगे। पार्टी ने मध्य प्रदेश से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और दिग्विजय सिंह को चुनावी रण संभालने की जिम्मेदारी सौंपी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

इंटरनेशनल प्लेयर ने किया सुसाइड

अंतरराष्ट्रीय जुजित्सु खिलाड़ी और मार्शल आर्ट कोच रोहिणी कलम ने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। 35 साल की रोहिणी कलम देवास शहर में अर्जुन नगर राधागंज में अपने परिवार के साथ रहती थीं। वो एक दिन पहले ही वापस अपने घर लौटीं थीं। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिसके कारण आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। रोहिणी के खुदकुशी करने से परिजन सदमे में हैं और उनका रो-रोककर बुरा हाल है। यहां पढ़ें पूरी खबर

एमपी विधानसभा की वेबसाइट में विजयाराजे सिंधिया को दिखाया मुख्यमंत्री

मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एमपी विधानसभा के ऑफिशियल साइट पर गड़बड़ी की गई है। दरअसल, विस की वेबसाइट पर विजया राजे सिंधिया को मुख्यमंत्री दिखाया गया। इतना ही नहीं वेबसाइट पर करीब 20 महीने का कार्यकाल बताया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

खजुराहो में बन सकता है एयरफोर्स का अगला एयरबेस

बुंदेलखंड को जल्द ही एक और नई सौगात मिल सकती है। खजुराहो में जल्द ही सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा एयरबेस बन सकता है। इसको लेकर सितंबर महीने में सीएम के साथ सेना के अधिकारियों के बीच एक बैठक भी हो चुकी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

यूपी से भागकर प्रेमी जोड़ा शादी करने पहुंचा जबलपुर

उत्तरप्रदेश से भागकर शादी करने एमपी पहुंचे प्रेमी जोड़े को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुजफ्फरनगर से भागे प्रेमी जोड़े को जबलपुर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मुस्लिम युवक और हिंदू युवती जबलपुर आकर कोर्ट में प्रेम विवाह करना चाह रहे थे। इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से दोनों ने वकील से संपर्क किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर

सड़क के बीच हैंडपंप

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में अगर कुछ टेढ़ा हो तो चौकिएगा मत… एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, क्योंकि एक फिल्म का गाना तो अपने भी सुना होगा गोलमाल है भाई सब गोलमाल है…जी हां सड़क के बीच में आया हैंडपंप तो सड़क कही नहीं गई न ही हैंडपंप, सॉल्यूशन देखकर आप भी चौक जाएंगे और ऐसे सड़क के मिस्त्री को कहेंगे वाह…यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H