उत्तर प्रदेश में मौसम करवट ले रहा है. जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे वैसे ठंड भी करीब आ रही है. राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में सुबह-सुबह और देर रात ठंड का एहसास होने लगा है. तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं धुंध भी छाने लगी है. इस बीच मौसम विभाग ने आज हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई है.

मौसम विभाग की मानें तो बारिश के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड की शुरुआत होने की उम्मीद है. तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. छठ तक प्रदेश में ठंड बढ़ जाएगी. फिलहाल तापमान में 1 से 2 डिग्री की कमी दर्ज की जा रही है. भोर में कोहरा भी देखने को मिल रहा है. शहरी इलाकों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में ठंड ज्यादा है.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 27 October: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन