CG News : रायपुर. राजेंद्र नगर थाने में एक स्पॉ सेंटर के संचालक ने 20 से 25 बदमाशों के खिलाफ सवा लाख रुपए लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई है. घटना रविवार रात करीब 8 बजे की है. बदमाश खुदको एक राजनीतिक संगठन से जुड़े होने की धौंस देकर प्रोटेक्शन मनी लेने की बात कहते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया. 

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों की पतासाजी में जुट गई है. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फूटेज की पड़ताल की जा रही है. राजेंद्र नगर में वेलनेस स्पॉ सेंटर के संचालक सन्नी मनवानी ने लूट की शिकायत दर्ज कराई है. 

सन्नी ने पुलिस को बताया कि घटना दिनांक को वह अपने स्पॉ सेंटर में था, इस दौरान 20-25 युवक स्पॉ सेंटर में घुस आए. उन्होंने अपने आपको कथित तौर पर शिवसेना से जुड़े होने की बात कहते हुए सन्नी को प्रोटेक्शन मनी देने के लिए कहा. इस दौरान एक युवक ने दराज खोलकर 20 हजार रुपए कैश निकाल लिए. कैश निकालने के बाद आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने सन्नी को अपने साथ कार में चलने के लिए विवश किया. शेष युवक स्पॉ सेंटर में मैनेजर को बंधक बनाकर रोके रहे.

ATM कार्ड से 50 हजार कैसे डेबिट कराए

सन्नी ने जैसा पुलिस को बताया कि बदमाश उसे अपने साथ कार में ले जाने के बाद इधर-उधर घुमाते रहे. इसके बाद शैलेंद्र नगर के एक एटीएम में ले गए और उसके अकाउंट से जबरन 50 हजार रुपए आहरण कराए. इसके बाद सन्नी को बद‌माश कचना ले गए, वहां एक पेट्रोल पंप से 50 हजार रुपए डेबिट कराए. एटीएम में एक दिन में 20 हजार रुपए से ज्यादा का आहरण नहीं हो सकता, ऐसे में बदमाश सन्नी के अकाउंट से कैसे 50 हजार रुपए आहरित किए, यह जांच की विषय है.