प्रतीक चौहान. रायपुर. छत्तीसगढ़ की पुलिस ने एक बड़े साइबर फ्रॉड करने वाले गैंग को पकड़ा है. 64 हजार रुपए के साइबर फ्रॉड को पकड़ने पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी और अब देशभर में हुए 50,00,00,000 से अधिक के साइबर फ्रॉड का खुलासा होने वाला है.

ये पूरी कार्रवाई खैरागढ़ पुलिस द्वारा की गई है और इस मामले में रेंज के आईजी प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा करने वाले है. जानकार बताते है कि ये गिरोह 100 बुक गेमिंग एप और इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को झांसे में लेता था और उनसे फिर ये फ्रॉड करते थे.
इस गिरोह में फ्रॉड करने आरोपी सैलरी बेस्ड कर्मचारी बताए जा रहे है. ये गिरोह मुंबई के दोंबीवली में एक फ्लैट लेकर साइबर फ्रॉड की घटना को अंजाम दे रहा था, प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों के पास से 50 से अधिक बैंक अकाउंट्स में इनके लेनदेन मिले है.
