Odisha BJP Government 500 Days: भुवनेश्वर. राज्य में मोहन चरण माझी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने 500 दिन पूरे कर लिए हैं. बीजू जनता दल (बीजद) ने उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा पर 500 दिन पूरे होने के अवसर पर निशाना साधा है. बीजद प्रवक्ता लेलिन मोहंती ने कहा कि राज्य सरकार हर क्षेत्र में विफल रही है.
Also Read This: नुआपाड़ा उपचुनाव में छिड़ी सियासी जंग: निरंजन बोले- “घासीराम ही जनता के सच्चे प्रतिनिधि”

Odisha BJP Government 500 Days
प्रभाती पर लेनिन का निशाना (Odisha BJP Government 500 Days)
बीजद प्रवक्ता लेनिन मोहंती ने कहा कि उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा कहती हैं कि 17 लाख महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाया गया है. लेकिन दो महीने बाद उन्होंने संसद में जवाब दिया कि 7 लाख 80 हजार महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाया गया है. यह सरकार झूठ बोलने वाली सरकार है.
उन्होंने कहा कि इस सरकार के आते ही महाप्रभु की प्रतिमा गिर गई, जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. महादीप उठने के दौरान एक और घटना हुई, लेकिन उसकी रिपोर्ट भी नहीं आ सकी. बालासोर कॉलेज छात्रा की मौत के मामले में न्याय नहीं मिला. इस सरकार ने बीजू बाबू का पुतला जलाया.
Also Read This: नुआपड़ा उपचुनाव: 14 उम्मीदवार मैदान में, मुख्यमंत्री मोहन माझी और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक करेंगे प्रचार
मनमोहन सामल ने कहा था कि चिटफंड का पैसा 24 घंटे के भीतर ऑनलाइन वापस कर दिया जाएगा, लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि धर्मेंद्र 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे, लेकिन वह वादा भी अधूरा है. किसान खाद के लिए तरस रहे हैं.
ओडिशा की अर्थव्यवस्था तीन दशक के निचले स्तर पर पहुँच गई है. 16 महीनों में राज्य पर कर्ज का बोझ 91 हजार करोड़ तक पहुँच गया है और सरकार खुले बाजार से कर्ज ले रही है. 16 प्रतियोगी परीक्षाओं में भारी भ्रष्टाचार हुआ है. शांतिप्रिय ओडिशा में अब कर्फ्यू लग रहा है. कटक और बालासोर में हिंसा, बलात्कार और हत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस सरकार ने पिछले 500 दिनों में साबित कर दिया है कि राज्य में महिलाएँ सुरक्षित नहीं हैं और आम जनता परेशान है.
Also Read This: भारत समुद्री सप्ताह 2025: ओडिशा बनेगा तटीय विकास का हब, सीएम माझी भी होंगे शामिल
सुलता देओ का उपमुख्यमंत्री पर हमला (Odisha BJP Government 500 Days)
राज्यसभा सांसद सुलता देओ ने कहा कि झूठ बोलना भाजपा के खून में है. उन्होंने संसद में आँकड़े पेश किए हैं कि ओडिशा में 7 लाख 80 हजार महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाया गया है, जबकि उपमुख्यमंत्री नुआपड़ा में कह रहे हैं कि 17 लाख ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं. कौन सा सच है और कौन सा झूठ?
उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने यह कहकर उम्मीदवार चुरा लिया कि उन्हें योग्य उम्मीदवार नहीं मिला. नुआपड़ा की जनता को बेवकूफ़ मत बनाइए. भाजपा सरकार ने कुछ नहीं किया है, बस रंग बदल रही है. नुआपड़ा की जनता इसका करारा जवाब देगी.
Also Read This: चक्रवात ‘मोंथा’ का कहर: विशाखापत्तनम से 890 किमी दूर, ओडिशा-आंध्र में अलर्ट जारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

