संगरूर। पंजाब के संगरूर से एक दुख भरी खबर सामने आई है। संगरूर की 27 वर्षीय अमनप्रीत कौर सैनी की टोरंटो, कनाडा में हत्या कर दी गई। वह बेहतर भविष्य के लिए 2021 में कनाडा गई थी और जल्द ही उसे स्थायी नागरिकता मिलने वाली थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हत्या का कारण अभी नहीं पता चला है।
जानकारी के अनुसार मृतिका कनाडा पढ़ने गई थी, इसके साथ ही उसने वहां पर एक जॉब भी अपने लिए ढूंढ लिया था। नौकरी करके वह अपना करियर बनाने के लिए हर प्रयास कर रही थी लेकिन इसी बीच अचानक उसकी हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली तो परिवार वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। अब पुलिस लोगों से पूछताछ और अन्य जानकारी लेने का काम शुरू कर दी है।

कनाडा में ही रह रही मृतका की बड़ी बहन को भी पुलिस ने सुरक्षा दी है। इस केस से उसे किसी भी तरह की तकलीफ ना हो इसका भी ध्यान दिया जा रहा है। परिवार वालों का इस घटना के बाद रो-रो कर बुरा हाल है। किसी को कुछ नहीं समझ आ रहा कि अचानक क्या कारण था कि यह गमी उनके घर में हो गई। परिवार वालों का कहना है कि उनकी बेटी की किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी और वह ईमानदारी के साथ अपनी पढ़ाई पूरी कर रही थी इस सबके बीच उनके मन में भी यही सवाल है कि क्या कारण है कि लोगों ने उसकी जान ले ली।
- दिल्ली की हवा की स्थिति बेहद गंभीर श्रेणी में, AQI लेवल 455, रेड जोन में ये 39 इलाके जहरीली हवा की चपेट में
- करणी सैनिकों पर लाठीचार्ज का मामला: 21 सूत्रीय मांगों को लेकर हरदा में जन क्रांति न्याय आंदोलन, 3 जिलों से बुलाया गया फोर्स, 1500 जवान रहेंगे तैनात
- New World Record in Test: 4 पारियों में 4 शतक, टेस्ट में बन गया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इन 2 ओपनर्स के कमाल से दुनिया हैरान
- नीतीश कुमार के हिजाब खींचने पर बोलीं मायावती, कहा- यह महिला सुरक्षा और सम्मान से जुड़ा मामला, CM खुद लें संज्ञान, पुंडरीक गोस्वामी को सलामी देने पर जताई आपत्ति
- CG News : मंत्री केदार कश्यप की माता का निधन, आज गृहग्राम में किया जाएगा अंतिम संस्कार


