इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में मक्का की फसल का उचित दाम नहीं मिलने से किसान फिर भड़क गए हैं। खंडवा – इंदौर रोड पर किसानों ने आज फिर से चक्काजाम कर दिया। ट्रैक्टर ट्रॉली से सड़क जाम होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और किसानों से बातचीत की जा रही है । लेकिन किसानों दो हजार रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर आड़े है।
READ MORE: बेटियां बढ़ाएंगी मध्यप्रदेश का मानः भोपाल स्कूल की लड़कियों का बैंड स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में करेगा परफॉर्म, PM मोदी रहेंगे मौजूद
खंडवा के इंदौर रोड पर सोमवार दोपहर उस वक्त हंगामे के हालात बन गए, जब सैकड़ों किसान अपनी ट्रॉलियों के साथ सड़क पर उतर आए। किसानों का आरोप है कि मंडी में मक्का की फसल का भाव बेहद कम मिल रहा है। महज 800 से 1000 रुपए प्रति क्विंटल की बोली लगाई जा रही है। वहीं, किसान 15 सौ से दो हजार रुपए प्रति क्विंटल के दाम पर अपनी उपज बेचने की मांग पर अड़े हैं। किसानों ने कहा कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद दाम तय नहीं किए जा रहे हैं, इसलिए उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा।
बता दें कि यह 15 दिन में तीसरी बार है.. जब किसानों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है। किसानों का कहना है कि हमको मक्का का भाव दो हजार रुपए क्विंटल चाहिए, मंडी में व्यापारी इससे कम दाम दे रहे हैं, ऐसे में हमें भारी नुकसान हो रहा है। हमारी लागत मूल्य भी नहीं निकल पा रहा है।
READ MORE: नर्सिंग कॉलेजों की फर्जी मान्यता पर क्राइम ब्रांच की नजर: राज्य साइबर सेल ने दिए जांच के निर्देश, NSUI की शिकायत पर एक्शन
कृषि उपज मंडी सचिव ओपी खेड़े ने कहा कि किसानों की मांग प्रशासन तक पहुंचाई जा रही है। मंडी में खरीदी व्यवस्था और भाव पर बात चल रही है। जल्द समाधान निकलेगा। मौके पर SDN ADM साहब भी आ रहे है किसानों से बात की जा रही है। 15 दिन में लगातार तीसरी बार किसानों के चक्काजाम ने प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अब देखना होगा कि किसानों की इस नाराज़गी का समाधान कितनी जल्दी निकलता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

