Instagram Watch History Feature: टेक्नोलॉजी डेस्क. अगर आप भी इंस्टाग्राम पर दिनभर Reels देखते रहते हैं और बाद में किसी पसंदीदा वीडियो को फिर से ढूंढने में परेशानी होती है, तो अब राहत की खबर है. इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए एक नया और बेहद काम का फीचर लॉन्च किया है, “Watch History”. इस फीचर की मदद से अब आप उन Reels को भी दोबारा देख पाएंगे, जिन्हें आपने पहले प्ले तो किया था लेकिन लाइक, शेयर या सेव नहीं किया था.
Also Read This: अब इंसानी दिमाग पढ़ने की तैयारी में ChatGPT के CEO, Elon Musk की Neuralink को मिलेगी सीधी चुनौती, अब नहीं करनी पड़ेगी सर्जरी

Instagram Watch History Feature
क्या है नया Watch History फीचर? (Instagram Watch History Feature)
इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने हाल ही में इस नए फीचर की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि “Watch History” अब धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है. यह फीचर फिलहाल इंस्टाग्राम के लेटेस्ट ऐप वर्जन में उपलब्ध है, और आने वाले दिनों में यह दुनिया भर के यूजर्स तक पहुंच जाएगा.
पहले तक अगर किसी Reel को दोबारा देखना होता था, तो यूजर्स को कई तरीके अपनाने पड़ते थे, जैसे उस रील को खुद को शेयर करना, स्क्रीनशॉट लेना या लिंक सेव करना. लेकिन अब इन झंझटों से छुटकारा मिल गया है. अब सिर्फ कुछ टैप में आप अपनी पूरी Reels वॉच हिस्ट्री देख सकते हैं.
Also Read This: UIDAI का बड़ा फैसला: आधार अपडेट हुआ महंगा, जानिए आधार कार्ड से जुड़े नए नियम
कैसे काम करता है नया फीचर
“Watch History” ऑप्शन इंस्टाग्राम की सेटिंग्स में जोड़ा गया है. यहां जाकर यूजर्स अपनी हाल ही में देखी गई सभी Reels की लिस्ट देख सकते हैं. अगर किसी खास वीडियो को ढूंढना है, तो अब स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बस हिस्ट्री खोलें और वीडियो चुनें.
स्मार्ट फिल्टर और सॉर्टिंग ऑप्शन भी शामिल (Instagram Watch History Feature)
यह फीचर सिर्फ आपकी देखी गई Reels की लिस्ट नहीं दिखाता, बल्कि इसमें स्मार्ट सॉर्टिंग और फिल्टरिंग टूल्स भी जोड़े गए हैं.
- यूजर्स चाहें तो अपनी हिस्ट्री को डेट के अनुसार सॉर्ट कर सकते हैं – नए से पुराने या पुराने से नए.
- इसके अलावा, अगर आप किसी खास तारीख या समय अवधि की Reels देखना चाहते हैं, तो डेट रेंज फिल्टर से ऐसा आसानी से कर सकते हैं.
Also Read This: ऑनलाइन लोन का जाल! मिनटों में खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, लोन लेने से पहले जानें ये 5 बातें
क्यों है यह फीचर खास?
आजकल ज्यादातर लोग दिनभर में दर्जनों Reels देख लेते हैं. ऐसे में, किसी एक पसंदीदा वीडियो को दोबारा ढूंढना मुश्किल हो जाता है. यह नया फीचर उन सभी यूजर्स के लिए मददगार साबित होगा, जो बिना सेव किए वीडियो दोबारा देखना चाहते हैं.
जल्द सभी के लिए होगा उपलब्ध (Instagram Watch History Feature)
इंस्टाग्राम ने बताया है कि यह फीचर ग्लोबल रोलआउट के तहत आने वाले हफ्तों में हर यूजर तक पहुंच जाएगा. यानी अगर आपके ऐप में अभी यह ऑप्शन नहीं दिख रहा है, तो अपडेट के बाद आपको यह मिल जाएगा.
Also Read This: 80 सुखोई विमानों को वायुसेना करेगी अपग्रेड : आधुनिक रडार, नया कॉकपिट और स्वदेशी हथियारों से होंगे लैस ; HAL को दी जाएगी जिम्मेदारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

