अयोध्या. श्रीराम मंदिर का निर्माण पूरा हो गया है. मंदिर ट्रस्ट ने इस संबंध में जानकारी साझा की है. ट्रस्ट ने कहा है कि ‘सभी श्रीरामभक्तों को यह जानकारी देते हुए हर्ष हो रहा है कि मंदिर निर्माण सबंधी सभी कार्य पूर्ण हो गए हैं. अर्थात- मुख्य मंदिर, परकोटा के 6 मंदिर – भगवान शिव, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, सूर्यदेव, देवी भगवती, देवी अन्नपूर्णा और शेषावतार मंदिर भी पूर्ण हो चुके हैं. इन पर ध्वजदण्ड और कलश स्थापित हो चुके हैं.

इसके अतिरिक्त सप्त मण्डप यानी महर्षि वाल्मीकि, वशिष्ठ, विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज, शबरी और ऋषि पत्नी अहल्या मंदिरों का भी निर्माण पूर्ण हो चुका है. सन्त तुलसीदास मंदिर भी पूर्ण हो चुका है और जटायु और गिलहरी की प्रतिमाएं स्थापित की जा चुकी हैं.

इसे भी पढे़ं : सीएम योगी ने किया श्री क्षमादेवजी और श्री गुरुमन साहेब की नई मूर्तियों का अनावरण, परिसर में लगाया रुद्राक्ष का पौधा

जिन कार्यों का सीधा सम्बन्ध दर्शनार्थियों की सुविधा से है या व्यवस्था से है, वे सभी कार्य पूर्णत्व प्राप्त कर चुके हैं. मानचित्र अनुसार सड़कें और फ्लोरिंग पर पत्थर लगाने कार्य L&T द्वारा और भूमि सौन्दर्य, हरियाली और लैंड स्केपिंग कार्य सहित 10 एकड़ में पंचवटी निर्माण GMR द्वारा तीव्र गति से किए जा रहे हैं. वही कार्य अभी चल रहे हैं जिनका सम्बन्ध जनता से नहीं है जैसे 3.5 किलोमीटर लम्बी चारदीवारी, ट्रस्ट कार्यालय, अतिथि गृह, सभागार इत्यादि.