राजकुमार दुबे, भानुप्रतापपुर। जिले के भानुप्रतापपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां चार युवकों ने मिलकर बड़े ही शातिर अंदाज में एक ग्रामीण से 20 हजार रुपये की ठगी कर ली। मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित ने हिम्मत दिखाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

फोन पर डरा-धमकाकर मांगी गई रिश्वत

मामला भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का है। पीड़ित हेमलाल कोला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सोमवार दोपहर करीब 2 बजे उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले युवक ने खुद को भानुप्रतापपुर थाने का सब-इंस्पेक्टर वर्मा बताते हुए कहा कि “तुम दारू बनाकर संजयपारा में पार्सल करते हो, तुम्हारे खिलाफ तामेश गावड़े ने शिकायत की है। अगर तुम चाहते हो कि मामला रफा-दफा हो जाए तो 20,000 रुपये दे दो, क्योंकि टीआई और अन्य अधिकारियों को भी पैसे देने हैं। नहीं तो तुम और तुम्हारे पिताजी दोनों को जेल जाना पड़ेगा।”

अचानक मिले इस धमकी भरे कॉल से हेमलाल घबरा गए, लेकिन बाद में उन्हें शक हुआ और उन्होंने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। भानुप्रतापपुर पुलिस ने शिकायत पर फर्जी अधिकारी बनकर ठगी करने का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। साइबर टीम की मदद से मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। तकनीकी साक्ष्यों के सहारे पुलिस ने सभी चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

चारों आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने जिन चार युवकों को पकड़ा है, उनमें पिच्चेकट्टा के पटेलपारा का रहने वाला प्रमोद उड़के (उम्र 22 वर्ष), नारायणपुर के कुकरीपारा का रहने वाला दीपक पटेल (उम्र 23 वर्ष), हाटकोदल स्कूलपारा का रहने वाला पुष्पेंद्र शांडिल्य (उम्र 22 वर्ष) और भानुप्रतापपुर के गावड़ेपारा का रहने वाला ओमकार गावड़े (उम्र 23 वर्ष) शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये सभी युवक फर्जी कॉल कर ग्रामीणों से पैसे ठगने की योजना बना रहे थे। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इनके नेटवर्क में और लोग शामिल हैं या नहीं।

पुलिस की अपील

भानुप्रतापपुर पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति यदि खुद को पुलिस अधिकारी बताकर पैसे की मांग करे, तो बिना घबराए तुरंत पुलिस को सूचित करें। वास्तविक अधिकारी कभी भी पैसे नहीं मांगते।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H