पटना। बिहार चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने रविवार (26 अक्टूबर) को कटिहार, किशनगंज और अररिया में आयोजित चुनावी रैलियों में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगर इंडिया ब्लॉक राज्य में सत्ता में आता है, तो वक्फ (संशोधन) अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा।

तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में सत्ताधारी दलों पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा kf उनके पिता, राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने देश में कभी सांप्रदायिक ताकतों के साथ समझौता नहीं किया। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा ऐसी ताकतों का समर्थन किया है। यही कारण है कि आरएसएस और उसके सहयोगी राज्य और देश में सांप्रदायिक नफरत फैला रहे हैं। भाजपा को ‘भारत जलाओ पार्टी’ कहा जाना चाहिए।

तेजस्वी यादव ने वक्फ अधिनियम पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा kf अगर इंडिया ब्लॉक राज्य में सत्ता में आता है, तो हम वक्फ अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक देंगे।

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव में इस बार कुल 63 महिलाएं उम्मीदवार, सोना – चांदी और हथियारों से लेकर फॉर्च्यूनर तक की है शौकीन, जानें सबसे अमीर महिला प्रत्याशी कौन?