मोकामा. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर मोकामा सीट से राजद की उम्मीदवार वीणा देवी के पति सूरजभान सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब कोई बाहुबली नहीं बचा है और वह समय गया जब बाहुबली की चर्चा हर जगह होती थी।

सूरजभान सिंह ने कहा कि एक दौर था जब उनकी चर्चा होती थी, लेकिन अब चीजें बदल चुकी हैं। जंगल राज की बात कौन करता है? वही लोग जो कभी इधर तो कभी उधर हो जाते थे। अब हम उनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे।

सूरजभान ने कहा कि हम हिंदू-मुसलमान की बात नहीं करते। हमारे लिए जनता मालिक है और वही तय करेगी कि कौन जीतेगा। हमने आज तक एक भी चुनाव नहीं हारा है। आनंद सिंह जो कहना चाहते हैं, कहने दें, लेकिन नतीजा 14 को सामने आएगा।

उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ मोकामा ही नहीं, पूरे बिहार में राजद और महागठबंधन की सरकार बनेगी। सूरजभान सिंह ने भरोसा जताया कि 243 विधानसभा सीटों में मोकामा भी महागठबंधन के खाते में आएगी।

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव में इस बार कुल 63 महिलाएं उम्मीदवार, सोना – चांदी और हथियारों से लेकर फॉर्च्यूनर तक की है शौकीन, जानें सबसे अमीर महिला प्रत्याशी कौन?