बठिंडा। भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सोमवार को मानहानि के एक मामले में बठिंडा कोर्ट में पेश हुईं। कोर्ट में पेशी के बाद मीडिया से बात करते हुए कंगना ने इस पूरे मामले को ‘मिस अंडरस्टैंडिंग’ बताया। उन्होंने कहा कि यह बस गलतफहमी है। मेरे लिए हर मां सम्मानजनक है।
कंगना रनौत ने कहा कि उन्होंने बुजुर्ग किसान महिंदर कौर को संदेश दिया है कि वे इस विवादित मामले में ‘मिसअंडरस्टैंडिंग का शिकार’ हुई हैं। मां चाहे हिमाचल की हो या पंजाब की हो, मेरे लिए सम्मानजनक है। मैं अपने सपने में भी नहीं सोच सकती हूं, जैसा इसे दिखाया गया है। कंगना ने दावा किया कि इस मामले से उनका सीधा कोई लेना-देना नहीं था। मैंने री ट्विट क्या था… कंगना ने कहा कि यह एक मीम था, जिसे री-ट्वीट किया गया था।
मैंने देश में चल रहे आंदोलनों को लेकर एक जनरल ट्वीट किया था। महिंदर कौर के पति से भी इस संबंध में बात की है। उन्होंने कहा कि जो भी गलतफहमी हुई है, उसके लिए उन्हें खेद है। कोर्ट में पेशी के दौरान महिंदर कौर खुद मौजूद नहीं थीं, लेकिन उनके पति पहुंचे थे, जिनसे कंगना रनौत ने बात की।

यह था मामला
यह मामला किसान आंदोलन के दौरान का है उस दौरान कंगना रनौत ने बठिंडा की रहने वाली 87 वर्षीय बुजुर्ग किसान महिंदर कौर को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी। कंगना ने ट्वीट में कहा था कि महिंदर कौर जैसी महिलाएं ‘100-100 रुपए लेकर धरने’ में शामिल होती हैं। इस ट्वीट के खिलाफ महिंदर कौर ने कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज करवाया था। कंगना ने पहले तर्क दिया था कि उन्होंने केवल एक वकील की पोस्ट को री-पोस्ट किया था।
- EXCLUSIVE: तेंदुआ हत्याकांड में महेंद्र गोयनका को भेजा जाएगा नोटिस, फैक्ट्री के नाम पर 250 एकड़ जमीन में हो रही थी खेती, अब जमीन उगल रही जानवरों की लाशें! कारोबारी के आरोप पर पूर्व मंत्री संजय पाठक खामोश
- CG Accident News: 7 बच्चों को ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
- जौनपुर में युवती से गैंगरेप: आरोपी ने धोखे से मिलने बुलाया, फिर दोस्तों के साथ मिलकर बुझाई हवस की प्यास
- गुना हत्याकांड का आरोपी निकला BJP बूथ अध्यक्ष: पार्टी ने महेंद्र नागर को किया निष्कासित, किसान पर थार चढ़ाकर बेटी के फाड़े थे कपड़े
- ‘छठ हमारी सनातन संस्कृति की उज्ज्वल परंपरा का प्रतीक…’, CM धामी ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, प्रदेश की सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना
