कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।
धूमधाम के साथ महापर्व छठ पूजा का समापन, लाखों श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य
बिहार की राजधानी पटना में छठ पूजा के अंतिम दिन आज मंगलवार को लाखों श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। लाखों की संख्या में छठ व्रती, दीघा घाट, गंगा घाट और कंगना घाट समेत अन्य घाटों पर पहुंचे थे। पटना के अलावा गया, मुजफ्फरपुर, वैशाली, छपरा, आरा, भागलपुर, बक्सर में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नदियों और तालाबों पर जाकर सूर्य की उपासना की। इसी के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का अंतिम दिन बड़े ही श्रद्धा और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।
मुजफ्फरपुर और पटना साहिब में सीएम रेखा गुप्ता की जनसभा, एनडीए के लिए मांगेंगी वोट, (समय-सुबह 11 बजे)
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज बिहार दौरे पर रहेंगी। मिली जानकारी के मुताबिक, रेखा गुप्ता सुबह 11 बजे पटना पहुंचेंगी, जहां एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वह सीधे मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होंगी, जहां वे आयोजित रैली को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगेंगी। इसके बाद वह पटना साहिब में भी जनसभा को संबोधित कर लोगों से एनडीए उम्मीदवार को वोट देने की अपील करेंगी।
बाढ़ और दरभंगा में राजनाथ सिंह की रैली, बांका और भागलपुर में सीएम मोहन यादव की जनसभा
बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। पार्टी के बड़े नेता लगातार बिहार दौरे पर हैं, जहां वे जनसभाओं को संबोधित करते हुए एनडीए के लिए वोट मांगने का काम कर रहे हैं। इसी क्रम में आज मंगलवार को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह बिहार दौरे पर रहेंगे। राजनाथ सिंह बाढ़ और दरभंगा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे। राजनाथ सिंह का यह दौरा दोपहर 12 बजे शुरू होगा। जबकि मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव भी बिहार पहुंचने वाले हैं, जहां बांका के कटोरिया और भागलपुर के नाथनगर में उनकी जनसभा आयोजित होनी है। मोहन यादव की रैली दोपहर 1 बजे शुरू होगी।
महागठबंधन आज जारी करेगा अपना चुनावी घोषणा पत्र, तेजस्वी कर चुके हैं कई बड़े ऐलान, (समय-शाम 4:30 बजे )
बिहार चुनाव अब पूरी तरह से अपनी रफ्तार पकड़ चुका है। इस बार दो चरणों में विधानसभा का चुनाव हो रहा है। पहले चरण की वोटिंग के लिए अब सिर्फ 7 दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में आज मंगलवार की शाम 4:30 बजे महागठबंधन संयुक्त रूप से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। इस दौरान महागठबंधन बिहार चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर सकता है। गौरतलब है कि महागठबंधन पहले ही तेजस्वी यादव को सीएम और मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम फेस घोषित कर चुका है। ऐसे में अब सभी की निगाहें कल होने वाली उसकी प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हुई है।
ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2025: उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का हुआ समापन, व्रतियों ने मांगी सुख-समृद्धि की कामना
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

