DU Student Acid Attack Case: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की छात्रा पर एसिड अटैक मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। डीयू छात्रा पर एसिड अटैक का मामला झूठा निकला है। दिल्ली पुलिस ने पीड़ित छात्रा के पिता अकील खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। उसने कबूल किया है कि तीन युवकों को फंसाने के लिए एसिड अटैक की साजिश रची थी। ज्वलनशील पदार्थ एसिड नहीं बल्कि टॉयलेट क्लीनर था। छात्रा का पिता खुद रेप का आरोपी है।

पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि छात्रा के पिता पर आरोपी जितेंद्र की पत्नी ने रेप का केस दर्ज कराया था। शिकायत में कहा गया था कि अकील की फैक्ट्री में काम करने के दौरान उसका यौन शोषण किया गया था। उसके निजी फोटो भी खींचे गए थे।

दरअसल, DU के लक्ष्मीबाई कॉलेज की छात्रा (20 वर्षीय) ने दावा किया था कि 26 अक्टूबर की सुबह अशोक विहार इलाके में कॉलेज जाते वक्त तीन युवकों जितेंद्र, ईशान और अरमान ने उस पर एसिड फेंका था। बाद में मौके से फरार हो गए थे। छात्रा ने कहा था कि जितेंद्र काफी समय से उसका पीछा भी कर रहा था।

छात्रा ने जहां घटना होने का दावा किया गया था वहां के CCTV जांच थे, लेकिन बाइक सवार तीनों युवक कहीं नजर नहीं आए थे। जांच में यह भी पता चला था कि जिस वक्त की घटना बताई गई थी, उस दौरान जितेंद्र अपनी पत्नी के साथ करोलबाग इलाके में मौजूद था। उसकी लोकेशन और कॉल डिटेल, CCTV फुटेज भी निकाली गई, जिसमें इसकी पुष्टि हुई। जिस बाइक से तीनों के भागने की बात कही गई थी, वह भी करोलबाग में मिली। तीनों युवक साथ में कहीं भी नजर नहीं आए। साथ ही घटनास्थल पर तेजाब का कोई भी निशान, बोतल या कांच नहीं मिला। वहीं, लड़की के बैग पर भी तेजाब के निशान नहीं मिले हैं। बैग जब्त किया गया है, जिसमें एक कुर्ती थी।

जितेंद्र की पत्नी ने थाने में की थी शिकायत

मुख्य आरोपी जितेंद्र की पत्नी ने पीड़िता के पिता पर गंभीर आरोप लगाए थे। शुक्रवार को वह भलस्वा थाने में गई थी, जहां उसने पुलिस को यह रिक्वेस्ट दी थी कि “मेरी अश्लील फोटो पीड़िता के पिता अकील के पास है, उसे डिलीट करवा दीजिए। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि एसिड अटैक के बाद, देर रात उसने पीड़िता के पिता अकील के खिलाफ बलात्कार की लिखित शिकायत दी है। उसने अपनी शिकायत में कहा है कि अकील ने उसकी अश्लील तस्वीरें उसके पति जितेंद्र को भी भेजी थीं, जिससे उनके परिवार में विवाद बढ़ गया। पुलिस ने पुष्टि की है कि शिकायत प्राप्त कर ली गई है और अब इस पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, “सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. चाहे वह एसिड अटैक से जुड़ा मामला हो या नई दर्ज शिकायत। दोनों मामलों में निष्पक्ष जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m