Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। टहला थाना क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने एक गर्भवती महिला प्रियंका मीणा की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उसके गर्भ में पल रहे तीन महीने के बच्चे की मौत हो गई। फिलहाल प्रियंका की हालत नाजुक है और वह अस्पताल में भर्ती है।

पीड़िता के पिता हरसहाय मीणा, निवासी बडला (तहसील राजगढ़), ने दामाद सर्वेश मीणा सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि साल 2023 में बेटी की शादी बिगोता निवासी सर्वेश मीणा से की थी। शादी में मोटरसाइकिल, एक लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवर और घरेलू सामान दिया गया था। इसके बावजूद ससुराल पक्ष लगातार अधिक दहेज की मांग करता रहा।
परिजनों के अनुसार, कुछ महीने पहले भी दहेज कम लाने का आरोप लगाकर प्रियंका को घर से निकाल दिया गया था। रिश्तेदारों की मध्यस्थता के बाद 24 अक्टूबर को उसे वापस ससुराल भेजा गया, लेकिन अगले ही दिन, 25 अक्टूबर को उसके साथ फिर मारपीट की गई।
प्रियंका ने पिता को फोन पर बताया कि पति, सास, ससुर और ननद ने मिलकर उसकी पिटाई की। इस दौरान उसके पेट पर लात मारी गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और तीन से चार महीने का गर्भ गिर गया। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और उसे अस्पताल पहुंचाया गया। पहले बिगोता, फिर राजगढ़ और अंत में अलवर के राजकीय महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने पुष्टि की कि गर्भ में पल रहा भ्रूण मृत हो चुका है। प्रियंका अभी वार्ड नंबर 28, बेड नंबर 2 पर इलाजरत है।
टहला थाना पुलिस ने सर्वेश मीणा, लहरीप्रसाद मीणा, नर्बदा देवी और राहुल मीणा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और गर्भपात की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं और जांच जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- Today’s Recipe: मटर की सैंडविच लगती है बहुत ही स्वादिष्ट, अब तक नहीं किया ट्राय तो जरूर बनाकर देखें, जानिए रेसिपी
- 26 टन गोमांस मिलने का मामला: 2 पूर्व मेयर ने स्लॉटर हाउस खुलने पर लगाई थी रोक, महापौर मालती राय ने दिखाई थी दिलचस्पी, निर्माण के लिए 2 बार बढ़ाया था समय
- पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कथित गलत नियुक्तियों पर हाईकोर्ट ने जारी किए सख्त निर्देश, याचिकाकर्ता डॉ. शिवकृपा मिश्रा को मिली राहत
- मांझे ने काट दी जीवन की डोर : घर लौटते समय डॉक्टर के गले में लगा मांझा, मौके पर मौत
- तेज प्रताप ने मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन कर लूटा सियासी मेला! अकेले पड़े तेजस्वी, क्या टूट जाएगी RJD?

