Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं और सियासी दलों ने अपने-अपने वादों की झड़ी लगा दी है। इसी बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने राज्य के युवाओं को लेकर बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि, अगर जनता इस बार जन सुराज को मौका देती है, तो बिहार का कोई भी युवक रोजगार के लिए दिल्ली, मुंबई या सूरत जाने को मजबूर नहीं होगा।

तो नौजवानों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा- पीके

प्रशांत किशोर ने कल सोमवार को कहा कि, अगर आप जन सुराज पार्टी को वोट देंगे, तो जो लोग छठ के मौके पर अपने गांव लौटे हैं, उन्हें अब रोजगार के लिए बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। हमारी सरकार बनने पर बिहार के नौजवानों को अपने घर में ही सम्मानजनक काम मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि, जन सुराज सरकार राज्य में ऐसी रोजगार प्रणाली बनाएगी, जिससे युवाओं को न केवल काम मिलेगा बल्कि बेहतर जीवन यापन के अवसर भी मिलेंगे।

‘बिहार को राजनीतिक बंधुआगिरी से आजाद करेंगे’

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बिहार ही जन सुराज की “जन्मभूमि” है। उन्होंने याद दिलाया कि करीब साढ़े तीन साल पहले उन्होंने यह संकल्प लिया था कि बिहार की जनता को राजनीतिक बंधुआगिरी से मुक्त करना है। उन्होंने कहा कि, अब वक्त आ गया है कि बिहार की जनता तय करे कि वह मौजूदा व्यवस्था का बोझ उठाए रखेगी या असली बदलाव लाएगी। जन सुराज बिहार को उस दिशा में ले जाएगा, जहां जनता खुद अपनी ताकत बनेगी।

बीजेपी पर बोला सीधा हमला

बीजेपी पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि, एक तरफ गुजरात में एक लाख करोड़ रुपये की बुलेट ट्रेन बन रही है, जबकि बिहार के लोग छठ पर घर लौटने के लिए ट्रेन में सीट तक नहीं पा रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, जिस राज्य ने पूरे देश को सबसे ज़्यादा मज़दूर दिए, वही आज बेरोज़गारी की राजधानी बन गया है। ये बिहार की विडंबना है, जिसे जन सुराज बदलकर रख देगा।

प्रशांत किशोर की यह बयानबाजी साफ़ तौर पर बताती है कि उन्होंने चुनावी मैदान में बेरोज़गारी और पलायन को अपना मुख्य मुद्दा बना लिया है। अब देखना होगा कि उनके ये वादे आगामी विधानसभा चुनाव में जनता को कितना आकर्षित कर पाते हैं।

ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2025: अंतिम दिन छठ पूजा अनुष्ठान में शामिल हुए धर्मेंद्र प्रधान, दिलीप जायसवाल और संजय झा, उगते सूर्य को दिया अर्घ्य