Rajasthan By-Election 2025: अंता विधानसभा उपचुनाव में अब मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। सोमवार को नामांकन वापसी की आखिरी तारीख खत्म होने के बाद कुल 15 उम्मीदवार अब मैदान में हैं। बीजेपी से मोरपाल सुमन, कांग्रेस से प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय नरेश मीणा के उतरने से यह चुनाव त्रिकोणीय मुकाबले में बदल गया है।

नामांकन वापसी की प्रक्रिया में अभय दास जांगीड़, सुनीता मीणा, रामपाल मेघवाल, नरोत्तम पारिक और संतोष सुमन ने अपने नाम वापस ले लिए। पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल, जिन्होंने पहले बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय पर्चा भरा था, उन्होंने पार्टी नेतृत्व से मुलाकात के बाद नामांकन वापस लेकर बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन का समर्थन करने का ऐलान किया है।

अब ये हैं मैदान में

  • मोरपाल सुमन-भाजपा
  • प्रमोद जैन भाया -काग्रेस
  • योगेश कुमार शर्मा -राइट टू विकास पार्टी
  • राजपाल सिंह शेखावत- परिवर्तन पार्टी
  • जमील अहमद निर्दलीय
  • दिलदार
  • धरमवीर
  • नरेश
  • नरेश कुमार मीणा
  • नौशाद
  • पंकज कुमार
  • पुखराज सोनेल
  • बंशीलाल
  • बिलाल खान
  • मंजूर आलम

बागी उम्मीदवारों के हटने से बीजेपी को बड़ा फायदा माना जा रहा है। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बीजेपी ने माइक्रो लेवल तक चुनावी रणनीति तैयार कर ली है। हर बूथ पर संगठन की पकड़ मजबूत की गई है और निगरानी लगातार जारी है।

निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा, जो पहले कांग्रेस से जुड़े रहे हैं, इस उपचुनाव को बेहद दिलचस्प बना रहे हैं। वे मीणा-धाकड़ और युवा वोट बैंक में मजबूत पकड़ रखते हैं, जिससे कांग्रेस के पारंपरिक वोटों में सेंध लग सकती है। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, अगर ऐसा हुआ तो बीजेपी को अप्रत्यक्ष रूप से फायदा मिलने की संभावना है।

पढ़ें ये खबरें