Hero Vida Ubex Electric Bike Launch: ऑटो डेस्क. देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp अब इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में कदम रखने जा रही है. कंपनी पहले ही अपने Vida ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च कर चुकी है, और अब वह अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश करने की तैयारी में है.

सूत्रों के मुताबिक, इस बाइक का नाम Hero Vida Ubex हो सकता है. इसे कंपनी नवंबर 2025 में होने वाले EICMA मोटर शो (मिलान, इटली) में दुनिया के सामने पेश करेगी.

Also Read This: Ducati ने भारत में उतारी नई 2025 Multistrada V2: दमदार 890cc इंजन, एडवांस फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के साथ एडवेंचर के लिए तैयार!

Hero Vida Ubex Electric Bike Launch
Hero Vida Ubex Electric Bike Launch

डिजाइन और लुक्स (Hero Vida Ubex Electric Bike Launch)

Hero Vida Ubex का डिजाइन काफी मॉडर्न और स्पोर्टी होगा. यह एक स्ट्रीटफाइटर या रोडस्टर-स्टाइल बाइक होगी. कंपनी के जारी किए गए टीजर में बाइक का केवल सिल्हूट दिखाया गया था, लेकिन इससे कुछ अहम डिजाइन एलिमेंट्स की झलक जरूर मिली.

  • बाइक में सिंगल-पीस सीट, अलॉय व्हील्स, और टायर हगर देखने को मिलते हैं.
  • सस्पेंशन सेटअप में आगे USD टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट दी जा सकती है.
  • ब्रेकिंग के लिए दोनों व्हील्स पर पेटल डिस्क ब्रेक नजर आते हैं.
  • बाइक का हैंडलबार स्ट्रीट राइडिंग के हिसाब से डिजाइन किया गया है.
  • इसमें मिड-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो बेल्ट ड्राइव सिस्टम के जरिए पिछले पहिए को पावर देती है.

इन सभी डिटेल्स से साफ है कि Vida Ubex एक ऐसा कॉन्सेप्ट है जो लगभग प्रोडक्शन के लिए तैयार दिखता है.

Also Read This: आने वाली है SUV की बाढ़! टाटा से लेकर हुंडई तक लॉन्च होंगी ये दमदार गाड़ियां, देखें पूरी लिस्ट

परफॉर्मेंस और रेंज (Hero Vida Ubex Electric Bike Launch)

हालांकि कंपनी ने अभी तक Vida Ubex की टेक्निकल डिटेल्स जारी नहीं की हैं, लेकिन उम्मीद है कि यह बाइक 200cc पेट्रोल इंजन वाली मोटरसाइकिल जितनी पावरफुल होगी.

  • रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी टॉप स्पीड करीब 120-130 kmph तक हो सकती है.
  • वहीं, रेंज लगभग 180 से 200 किलोमीटर तक रहने की संभावना है, जो बैटरी साइज और राइडिंग मोड पर निर्भर करेगी.

जानकारों का मानना है कि यह प्रोजेक्ट Hero MotoCorp और अमेरिकी कंपनी Zero Motorcycles की साझेदारी का नतीजा है. दोनों कंपनियां मिलकर हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल विकसित कर रही हैं, और Ubex उसी सहयोग का पहला प्रोडक्शन मॉडल हो सकता है.

लॉन्च टाइमलाइन और मुकाबला

कंपनी की योजना के अनुसार, Hero Vida Ubex को भारत में 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. लॉन्च के बाद इसका सीधा मुकाबला Ola Roadster और Ultraviolette F77 जैसी बाइक्स से होगा. हालांकि, Hero की मजबूत सर्विस नेटवर्क और भरोसेमंद क्वालिटी के चलते उसे इस सेगमेंट में शुरुआती बढ़त मिल सकती है.

Also Read This: भारत टैक्सी की एंट्री! ओला-उबर को टक्कर देने आ रही सरकारी कैब सर्विस, ड्राइवर को मिलेगी हर राइड की पूरी कमाई

पहले भी दिखा चुकी है कॉन्सेप्ट मॉडल (Hero Vida Ubex Electric Bike Launch)

यह पहली बार नहीं है जब हीरो की Vida डिवीजन किसी इलेक्ट्रिक बाइक कॉन्सेप्ट पर काम कर रही है.
इससे पहले कंपनी ने Vida Lynx (एक इलेक्ट्रिक एडवेंचर बाइक) और Vida Acro (एक मिनी इलेक्ट्रिक बाइक) जैसे मॉडल भी दिखाए थे.

लेकिन Vida Ubex अब तक का सबसे एडवांस और प्रोडक्शन-रेडी मॉडल माना जा रहा है, जिसे नवंबर 2025 में EICMA मोटर शो में पहली बार शोकेस किया जाएगा.

Hero की आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक Vida Ubex भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में बड़ा बदलाव ला सकती है. इस बाइक से लोगों को स्पोर्टी परफॉर्मेंस, लॉन्ग रेंज और किफायती रनिंग कॉस्ट का शानदार कॉम्बिनेशन मिलेगा. अगर Hero ने इसे सही कीमत पर लॉन्च किया, तो यह भारत में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में गेमचेंजर साबित हो सकती है.

Also Read This: Farhan Akhtar ने बढ़ाया अपना कार कलेक्शन, खरीदी 3 करोड़ की Mercedes Maybach GLS600, जानें इस सुपर लग्जरी SUV की खासियतें