किशनगंज. बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को बिहार में चुनावी गतिविधियों और राजनीतिक नेताओं के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए कहा कि 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मुजफ्फरपुर और छपरा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे और चुनाव तक उनके कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे।

दिलीप जायसवाल ने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने SIR के वक्त अपने नाम के पीछे ‘जननायक’ लगाने का प्रयास किया था। लेकिन, जननायक केवल कर्पूरी ठाकुर और जयप्रकाश नारायण जैसे महान नेताओं के नाम के पीछे ही लग सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा और मोदी नेतृत्व बिहार में विकास और जनकल्याण के एजेंडे पर काम कर रहे हैं, और विपक्ष केवल चुनावी लोकप्रियता के लिए इतिहास का गलत इस्तेमाल कर रहा है।

ये भी पढ़ें- IRCTC घोटाला मामला: बिहार चुनाव के बीच डे-टू-डे ट्रायल से परेशान हुआ लालू परिवार, कोर्ट की शरण में पहुंच लगाई ये गुहार