नई दिल्ली. मोदी सरकार (Modi Sarkar) की गोल्ड (Gold) जुड़ी योजना इस बार दीपावली वाले दिन भी खुली रहेगी. ऐसे में लोगों के पास सस्ते में गोल्ड (Gold) खरीदने का मौका रहेगा. इसलिए अगर आप धनतेरस पर गोल्ड (Gold) खरीदने जा रहे हैं, तो मोदी सरकार की इस योजना का फायदा उठा सकते हैं. यह योजना निवेश के लिए आज यानी 21 अक्टूबर 2019 से खुल चुकी है और धनतेरस यानी 25 अक्टूबर तक निवेश के लिए खुली रहेगी. इस योजना में निवेश के लिए सरकार ने गोल्ड (Gold) का रेट 38,350 रुपये प्रति दस ग्राम तय किया है. ऐसे में अगर धनतेरस पर गोल्ड (Gold) का रेट बढ़ भी जाता है, तो लोग इसी घोषित रेट पर गोल्ड (Gold) में निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा गोल्ड (Gold) के इस रेट पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट भी जाएगी. लेकिन यह छूट केवल उन्हीं लोगों को मिलेगी, जो लोग ऑनलाइन पेमेंट करेंगे. इस प्रकार आज के भाव के हिसाब से यह गोल्ड (Gold) कुल मिलाकर करीब 1300 रुपये से ज्यादा सस्ता मिलेगा. लेकिन यह छूट केवल धनतेरस तक की मिलेगी, उसके बाद यह मौक हाथ से निकल जाएगा.
ये है मोदी सरकार की योजना
मोदी सरकार ( Modi Sarkar) ने गोल्ड की फिजिकल खरीद में कमी लाने के लिए गोल्ड बांड स्कीम की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत सरकार बीच-बीच में गोल्ड के बांड जारी करती है. इस सॉवरेन गोल्ड बांड 2019-20 की छठी सीरीज जारी की गई है. यह निवेश के लिए खुल चुकी है और इसमें 25 अक्टूबर तक निवेश कर गोल्ड खरीदा जा सकता है. इस स्कीम में न्यूनतम निवेश 1 ग्राम गोल्ड खरीदा जा सकता है. जो लोग इस सॉवरेन गोल्ड बांड में निवेश करेंगे, आरबीआई उन लोगों को 30 अक्टूबर को बांड जारी कर देगा.
ऐसे मिलेगी 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट
सॉवरेन गोल्ड बांड में निवेश करने वालों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलती है. इसके लिए ऑनलाइन खरीदारी के साथ ऑनलाइन पेमेंट भी करना होता है. 10 ग्राम सोने में निवेश के लिहाज से देखें तो ऑनलाइन खरीदने पर यह 38,050 रुपये का पड़ेगा. इस प्रकार यह आजकल के बाजार भाव से करीब 1300 रुपये से ज्यादा सस्ता पड़ेगा. 24 कैरेट वाले गोल्ड का 19 अक्टूबर, शनिवार का भाव 39,670 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
धनतेरस पर कर सकते हैं खरीदारी
धनतेरस पर आमतौर पर लोग सोने की खरीदारी करते हैं. सुरक्षित और स्थिर रिटर्न के लिए गोल्ड हमेशा लोगों की पहली पसंद रहा है. लंबी अवधि में रिटर्न के हिसाब से देखें तो सोने ने हमेशा फायदा ही दिया है. ऐसे में सस्ते में गोल्ड खरीदने का मौका मिल रहा है.
गोल्ड बांड लेने पर मिलेगा ब्याज भी
जो लोग गोल्ड बांड में निवेश करेंगे उनको सालाना ब्याज भी मिलेगा. यह 2.5 फीसदी है. यह ब्याज बांड खरीदने वालों के खाते में हर 6 महीने पर जमा कराया जाता है. यह बांड 8 साल के लिए जारी किया जाता है. लेकिन अगर कोई चाहता है कि 5 साल, 6 साल और 7 साल के बाद से इससे निकल सके, तो उसके पास विकल्प होता है. इस बांड के बदले लोन भी लिया जा सकता है.
कैसे खरीदा जाता है गोल्ड बांड
गोल्ड बांड को ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसके अलावा इसकी बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), चुनिंदा डाकघरों और एनएसई और बीएसई एक्सचेंज के माध्यम से भी की जाती है.