MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को ग्वालियर, शिवपुरी और रतलाम समेत कई जिलों में बारिश हुई। आज छिंदवाड़ा-बालाघाट समेत 11 जिलों में पानी गिरने की संभावना है। वहीं एमपी में भी ‘मोंथा’ का असर देखने को मिलेगा। आइए एक नजर डालते है प्रदेश के मौसम के हाल पर…

तीन सिस्टम एक्टिव

मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी में तीन सिस्टम एक्टिव है। अरब सागर में एक डिप्रेशन सक्रिय है। एक टर्फ एमपी के पास से गुजर रही है। उत्तरी हिस्से में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। जिसकी वजह से मध्य प्रदेश में पानी गिर रहा है। वहीं दूसरी ओर ‘मोंथा’ तूफान के कारण भी तेज आंधी का दौर है।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: साइबर जागरूकता रैली आज, CM डॉ मोहन बिहार में करेंगे चुनाव प्रचार, नेता प्रतिपक्ष ने मक्का-मूंगफली फसल को लेकर लिखा पत्र, भोपाल के इन इलाकों में बत्ती रहेगी गुल

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

प्रदेश में अगले 24 घंटे में सिस्टम का असर और अधिक बढ़ेगा। एमपी में अगले चार दिन तक बारिश होने के आसार है। आज बुधवार को छिंदवाड़ा, बालाघाट, बुरहानपुर, बैतूल, पांढुर्णा, मुरैना, श्योपुरी, सिवनी, मंडला, अनूपपुर और डिंडोरी में तेज बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक का दौर रहेगा।

कल इन जिलों में गिरा पानी

मंगलवार (28 अक्टूबर) को ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर, रतलाम, मुरैना, रीवा, उमरिया, बैतूल और धार में पानी गिरा। वहीं राजधानी भोपाल में तेज आंधी का असर देखा गया। बारिश की वजह से प्रदेश के कई जिलों में फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H