Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी श्रीमती इंदिरा देवनानी की तबीयत बुधवार सुबह अचानक बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि उन्हें घर पर ही बेचैनी और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हुई, जिसके बाद परिवारजन उन्हें तुरंत जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल लेकर पहुंचे।

अस्पताल पहुंचने पर इमरजेंसी विभाग में डॉक्टरों की टीम ने उनकी प्रारंभिक जांच की। जांच के बाद स्थिति गंभीर पाई गई, जिसके चलते उन्हें तत्काल ICU (इंटेंसिव केयर यूनिट) में शिफ्ट किया गया। वरिष्ठ चिकित्सक उनकी देखरेख कर रहे हैं और लगातार स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जा रही है।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी SMS अस्पताल में मौजूद हैं और डॉक्टरों से अपनी पत्नी की स्थिति को लेकर लगातार बातचीत कर रहे हैं। जानकारी मिलते ही कई राजनीतिक नेता और प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और स्वास्थ्य की जानकारी ली।
अस्पताल प्रशासन ने अभी तक कोई आधिकारिक स्वास्थ्य बुलेटिन जारी नहीं किया है, लेकिन डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति फिलहाल निगरानी में है और आवश्यक उपचार जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- अटल कैंटीन को मिल रहा जबरदस्त पब्लिक रिस्पॉन्स : खाने के लिए उमड़ी भारी भीड़, महज 5 रुपये में लोग खा रहे भरपेट खाना
- यारों के साथ अंतिम सफरः सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ी तेज रफ्तार कार, 2 सगे भाइयों समेत 4 लोगों की मौत
- जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, वरिष्ठ नेताओं से की मुलाकात, संगठन को लेकर अमित शाह से की चर्चा
- पंजाब सरकार ‘नशा मुक्त पंजाब’ को लेकर पूरी तरह गंभीर, अपराध मुक्त राज्य बनाने के लिए उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित
- ‘वहां सिर्फ ईंटें रखी हैं…’, बाबरी मस्जिद के निर्माण पर अभिषेक बनर्जी का बयान, हुमायूं कबीर पर लगाया सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप

