Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल अब गरमाता जा रहा है। आज बुधवार (29 अक्टूबर) को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीवान जिले के रघुनाथपुर विधानसभा में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। एनडीए के समर्थन में आयोजित इस सभा में उन्होंने विपक्ष, खासकर आरजेडी पर जमकर तीखा हमला बोला। बता दें कि राजद ने रघुनाथपुर से बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को अपना उम्मीदवार बनाया है।
राजद उम्मीदवार पर जमकर साधा निशाना
योगी ने आरजेडी उम्मीदवार का नाम लिए बिना कहा कि, राजद ने जिस उम्मीदवार (ओसामा शहाब) को यहां से टिकट दिया है, वह अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए सिर्फ क्षेत्र ही नहीं, पूरे देश और दुनिया में बदनाम है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, नाम भी देखो न… जैसा नाम वैसा काम।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, उत्तर प्रदेश में हमने अपराध और अपराधियों के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई है और यही नीति अब बिहार में भी लागू हो रही है। उन्होंने कहा कि आरजेडी और उसके सहयोगी राम मंदिर का विरोध करने वाले लोग हैं, जबकि आज पूरा देश श्रीराम के नाम पर गर्व महसूस कर रहा है।
‘राम भक्तों पर गोलियां चलाती थी सपा’
योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, यूपी में समाजवादी पार्टी ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि, आरजेडी ने भी राम मंदिर के रथ को रोकने का ‘पाप’ किया था, जब भी इन लोगों को मौका मिला, इन्होंने बिहार और यूपी दोनों राज्यों के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया। लेकिन आज डबल इंजन की सरकार ने हर बिहारी को गौरव और आत्मसम्मान दिया है। आज हर बिहारी देश-दुनिया में गर्व से कहता है कि वह बिहार का है।
‘युद्धस्तर पर राम जानकी मार्ग का निर्माण’
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, अब बिहार में सब बा। उन्होंने कहा कि, हम लोगों ने 6 हजार 100 करोड़ रुपये की लागत से अयोध्या धाम को सीधे सीतामढ़ी से जोड़ने के लिए राम जानकी मार्ग के निर्माण को युद्धस्तर पर आगे बढ़ाया है। आज बिहार में एयरपोर्ट है, मेडिकल कॉलेज है, इंजीनियरिंग कॉलेज है. गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है। अराजकता पैदा करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत डबल इंजन की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर रही है, जो बाकी बच जाता है यूपी का बुलडोजर उसको पूरा कर लेता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

