Rajasthan News: पाली में हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे शहर को झकझोर दिया। रविवार को हुए इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि उनकी 14 साल की बेटी गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है। बेटी को अब तक यह खबर नहीं दी गई कि उसके माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं।

45 वर्षीय बलवंत सिंह रावत और उनकी पत्नी डाली देवी (40) रविवार सुबह धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। तभी खोखरा गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बलवंत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल डाली देवी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
29 अक्टूबर को दोनों का गमगीन माहौल में एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। बेटे सुरेन्द्र सिंह ने माता-पिता को मुखाग्नि दी। अस्पताल में भर्ती बेटी सुमित्रा अंतिम दर्शन तक नहीं कर सकी।
परिजनों ने बताया कि बलवंत सिंह और डाली देवी पाली में साड़ी फॉल लगाने का काम करते थे। वे 27 अक्टूबर को ब्यावर के पास बदनोर गांव गए थे, जहां धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौटते समय यह हादसा हुआ।
पढ़ें ये खबरें
- पूर्व क्रिकेटर मो. अजरुद्दीन बनेंगे तेलंगाना सरकार का हिस्सा, बनेंगे राज्य के पहले मुस्लिम मंत्री
- पूरे राज्य में मनाया जाएगा ईगास बग्वाल, सीएम आवास में भी होगा आयोजन, जनप्रतिनिधि भी लेंगे हिस्सा
- ‘लव जिहाद’ का आरोप: हिंदू जागरण मंच ने मुस्लिम युवक को महिला के साथ पकड़ा, होटल संचालक पर भी कार्रवाई की मांग
- 52 साल की उम्र में Mahima Chaudhry ने की दूसरी शादी, जानिए कौन हैं उनका दुल्हा …
- एसीबी का एसडीएस कार्यालय में छापा, रिश्वत लेते अमीन पटवारी और कंप्यूटर ऑपरेटर को धरा…
