Rajastan Politics: जयपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर तीखा वार करते हुए कहा कि अब कांग्रेस के पास न विचारधारा बची है, न नेतृत्व। उन्होंने कहा, भाजपा ने कांग्रेस से सब कुछ छीन लिया है महात्मा गांधी, सरदार पटेल और डॉ. अंबेडकर जैसे महापुरुषों के विचार आज भाजपा आगे बढ़ा रही है। कांग्रेस के पास अब सिर्फ एक नाम रह गया है राहुल गांधी। असली गांधी और उनके विचार आज भाजपा के पास हैं।

राठौड़ ने कहा कि भारत किसी धर्मशाला की तरह नहीं है कि कोई भी आए, रहे और वोटर बन जाए। उन्होंने कहा, SIR होना ही चाहिए जिसे राष्ट्र की चिंता हो, जो पूरी निष्ठा से राष्ट्र को समर्पित हो, वही मतदाता बने। कोई रोहिंग्या या बांग्लादेशी आकर वोटर बन जाए, ये स्वीकार्य नहीं है। ऐसे बाहरी लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने चाहिए।
निकाय और पंचायत चुनावों में देरी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अव्यवस्थित वार्ड व्यवस्था इसका कारण है। कांग्रेस ने अपने राजनीतिक हितों के लिए कहीं 700 मतदाताओं का वार्ड बना दिया तो कहीं 7 हजार का। कहीं एक विधानसभा को जिला बनाया, तो कहीं 13 विधानसभा को मिला दिया। भाजपा सरकार ने इस गड़बड़ी को सुधारते हुए समान जनसंख्या के आधार पर पुनर्गठन किया है।
राठौड़ ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने चहेतों को खुश करने के लिए वार्डों का गठन मनमाने तरीके से किया। उन्होंने अब जब भाजपा ने व्यवस्था सुधारी है, तो उन्हें दर्द हो रहा है। सच यह है कि कांग्रेस अब जनता के बीच लौटने वाली नहीं वो सिर्फ मुंगेरीलाल के सपने देख रही है।
पढ़ें ये खबरें
- बाबा’राज’ में बचना मुश्किल है! राघवेन्द्र हत्याकांड के दोनों आरोपियों को STF ने दबोचा, वारदात के बाद से चल रहे थे फरार
- CGMSC ने ज़ेस्ट फार्मा की “ऑफ्लॉक्सासिन ऑर्निडाजोल टैबलेट” के संदिग्ध बैच के उपयोग पर लगाईं रोक, स्टॉक को वापस करने के निर्देश
- CG NEWS: 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, हिंसा की राह छोड़ मुख्यधारा से जुड़े…
- शहडोल में शिक्षा पर ताला: स्कूल के बाहर बारिश में भीगते रहे बच्चे, शिक्षक का घंटों किया इंतजार
- नुआपाड़ा में चुनावी माहौल गरमाया, प्रचार तेज होने के बीच नवीन के दौरे की संभावना

