Welspun Corp US Order: फार्मा या टेक सेक्टर नहीं, इस बार सुर्खियों में है स्टील पाइप मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी वेल्स्पन कॉर्प लिमिटेड (Welspun Corp Ltd). कंपनी ने घोषणा की है कि उसकी अमेरिकी सहायक इकाई (Subsidiary) को दो बड़े लाइन पाइप प्रोजेक्ट्स का ऑर्डर मिला है, जिसकी कुल वैल्यू करीब $71.5 मिलियन (लगभग ₹595 करोड़) बताई जा रही है.

ये ऑर्डर अमेरिका की नेचुरल गैस और NGL (Natural Gas Liquids) पाइपलाइन परियोजनाओं के लिए हैं, जिनमें कोटेड लाइन पाइप की आपूर्ति की जाएगी.

Also Read This: कनाडा से आई नोटिस ने हिलाया शेयर बाजार: जानिए क्यों 5% लुढ़क गया Dr Reddy’s का शेयर?

Welspun Corp US Order
Welspun Corp US Order

अमेरिका में बढ़ते प्रोजेक्ट, कंपनी की बैकऑर्डर बुक नई ऊंचाई पर

कंपनी के मुताबिक, इन नए प्रोजेक्ट्स के साथ वेल्स्पन कॉर्प की अमेरिकी यूनिट को वित्त वर्ष 2028 तक लगातार कारोबार की गारंटी मिल गई है. फिलहाल कंपनी की कुल ऑर्डर बुक ₹23,500 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है, जो अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है.

यह ऑर्डर वेल्स्पन कॉर्प को अमेरिकी ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क में एक विश्वसनीय सप्लायर के रूप में स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम साबित हो सकता है.

Also Read This: 31 अक्टूबर को अचानक बंद रहेंगे बैंक! जानिए क्यों जारी हुई खास लिस्ट, कहीं आपका काम न अटक जाए

डेटा सेंटर और एआई सेक्टर से बढ़ी पाइप की मांग

रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका में AI (Artificial Intelligence) आधारित डेटा सेंटर्स के तेजी से विस्तार के चलते ऊर्जा खपत में भारी उछाल आया है. इन सेंटर्स को 24×7 बिजली की जरूरत होती है, जिसे पूरा करने के लिए गैस और एनर्जी ट्रांसमिशन नेटवर्क का विस्तार जरूरी हो गया है.

इसी कारण लाइन पाइप की मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और वेल्स्पन कॉर्प इस सप्लाई चेन में एक अहम भूमिका निभा रही है.

कंपनी का आधिकारिक बयान (Welspun Corp US Order)

कंपनी ने बताया कि यह घोषणा 30 अक्टूबर 2025 को लिस्टिंग रेगुलेशन 30 के तहत की गई है. वेल्स्पन कॉर्प के कंपनी सचिव और अनुपालन अधिकारी कमल राठी ने कहा- “ये ऑर्डर न केवल हमारे ग्लोबल नेटवर्क में भरोसे को मजबूत करते हैं, बल्कि यह भी साबित करते हैं कि वेल्स्पन की तकनीकी विशेषज्ञता और गुणवत्ता अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरी उतरती है.”

Also Read This: पांच साल में 864% रिटर्न! अब धमाका करने को तैयार ये ‘EGG कंपनी’, जानिए क्या है बड़ा प्लान

ऑर्डर मिलने का आर्थिक और निवेशक असर (Welspun Corp US Order)

इस खबर के बाद बाजार में निवेशकों का रुझान कंपनी के शेयरों की ओर बढ़ा है. विश्लेषकों के मुताबिक, यह डील वेल्स्पन कॉर्प की मुनाफाखोरी और राजस्व वृद्धि को अगले दो से तीन वर्षों में नया आयाम दे सकती है.

कंपनी ने पहले भी कई बड़े अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर हासिल किए हैं, लेकिन यह ऑर्डर अब तक की सबसे लाभकारी और दीर्घकालिक डील मानी जा रही है.

वेल्स्पन कॉर्प की प्रोफाइल, ग्लोबल पाइप इंडस्ट्री की पावरहाउस

वेल्स्पन कॉर्प लिमिटेड, वेल्स्पन ग्रुप का हिस्सा है और इसका कारोबार लार्ज डायमीटर पाइप्स, कोटेड सॉल्यूशंस और स्टील इंफ्रास्ट्रक्चर पर केंद्रित है.

कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स भारत के अलावा अमेरिका, सऊदी अरब और अफ्रीका में भी हैं. वेल्स्पन कॉर्प को भारत सरकार और कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से “प्रिफर्ड सप्लायर स्टेटस” भी प्राप्त है.

निवेशकों के लिए क्या मतलब है यह खबर? (Welspun Corp US Order)

इस डील के बाद वेल्स्पन कॉर्प के शेयरों में शॉर्ट टर्म में पॉजिटिव मोमेंटम देखने को मिल सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी एनर्जी मार्केट में कंपनी की लगातार एंट्री यह संकेत देती है कि वेल्स्पन आने वाले वर्षों में सस्टेनेबल ग्रोथ पथ पर है.

हालांकि, किसी भी इंडस्ट्रियल कंपनी की तरह, यह भी कमोडिटी प्राइस और लॉजिस्टिक कॉस्ट पर निर्भर रहेगी.

Also Read This: रेट कट के बाद सोने की छलांग! दिवाली के बाद फिर चमका बाजार, कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड