अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में हार्डवेयर दुकान में नशे का धंधा चल रहा था। पुलिस ने मौके पर दबिश दी। इस दौरान 400 से ज्यादा नशीली टेबलेट बरामद हुई। वहीं संचालक को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

सतना की कोठी पुलिस ने हार्डवेयर दुकान के संचालक को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया। वहीं तीन आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। प्रशिक्षु डीएसपी और थाना प्रभारी आशुतोष त्यागी ने बताया कि मेडिकल नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर नगर के मिश्रौलिया कॉम्पलेक्स स्थित जय मां दुर्गा हार्डवेयर में दबिश देकर तलाशी ली गई।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबरः मां नर्मदा एल्युमीनियम एक्सट्रूशन कंपनी में GST का छापा, कार्रवाई जारी

संचालक हेमंत शेखर (31) निवासी रोयनी, थाना कोठी, के कब्जे से 416 नशीली टेबलेट (52 पत्ते) बरामद की गई। आरोपी दुकान संचालक को गिरफ्तार कर एनडीपीएस और ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कायमी की गई। पूछताछ में आरोपी ने मेडिकल नशे के धंधे में शामिल 3 साथियों के नाम भी उगल दिए, जिनकी धरपकड़ के प्रयास शुरू किए गए हैं। वहीं आरोपी हेमंत शेखर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H