कटिहार। बिहार की सियासत में एक बार फिर कांग्रेस के सुर तेज हो गए हैं। बरारी विधानसभा क्षेत्र के सुखासन में कांग्रेस सांसद और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखे तंज कसे। उन्होंने कहा एक तरफ 15 लाख का झूठा वादा करने वाले झांसा राम हैं तो दूसरी तरफ बिहार को 20 साल से झांसा देने वाले पलटू चाचा हैं।

मोहब्बत की दुकान खोली

इमरान प्रतापगढ़ी ने मंच से कहा कि राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली जहां उन्होंने देश को जोड़ने और नफरत मिटाने का संदेश दिया।
उन्होंने कहा राहुल जी ने पैदल चलकर लोगों से जुड़ाव बनाया, उनके पैरों में छाले पड़ गए, लेकिन उन्होंने देश से कहा नफरत छोड़ो,भारत जोड़ो। आज मैं आप सबसे राहुल गांधी की मजदूरी मांगने आया हूं।

रोजगार और राहत दे रहा है

इमरान ने महागठबंधन सरकार की योजनाओं का समर्थन करते हुए कहा कि यह सरकार युवाओं को रोजगार दे रही है, बिजली मुफ्त कर रही है और जनता के हित में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज जनता को ठगने वालों और जनता के बीच काम करने वालों में फर्क पहचानना जरूरी है। अब वक्त है एकजुट होने का, क्योंकि ये चुनाव सिर्फ विधायक का नहीं, बिहार के भविष्य का है।

सबको साथ खेलना होगा

इमरान प्रतापगढ़ी ने युवाओं से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि राजनीति भी फुटबॉल के खेल की तरह है गोल एक खिलाड़ी देता है,लेकिन जीत टीम की होती है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब तय करेगी कि इस बार गोल कौन मारेगा महागठबंधन का खिलाड़ी या झांसा देने वाले नेता।

युवाओं के लिए सुनहरा मौका

इमरान ने मंच से संकेत दिए कि अगर महागठबंधन एकजुट रहा तो मुकेश सहनी जैसे नेताओं को भी बड़ा मौका मिलेगा। उन्होंने कहा तौकीर विधायक बनेंगे,मुकेश सहनी डिप्टी सीएम बनेंगे। आपके बेटे और भाई भी शपथ लेते दिखेंगे। उन्होंने भीड़ से कहा कि इस बार जोश बनाए रखें और बिहार में बदलाव की राजनीति को मजबूत करें।

कम कहा है, ज्यादा समझना

अपने शायराना अंदाज़ में इमरान ने कहा मैं कम कहूंगा, पर आप ज्यादा समझना। उन्होंने जनता से अपील की कि अब समय है नफरत की नहीं,मोहब्बत की राजनीति” करने का। सभा के अंत में उन्होंने राहुल गांधी और महागठबंधन के समर्थन में नारे लगवाए।