Women’s World Cup 2025 Semifinal 2: महिला विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं। गत चैंपियन टीम की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव हैं। जॉर्जिया वेयरहैम की जगह सोफी मोलिन्यू को मौका दिया गया है। वहीं, कप्तान एलिसा हीली ने जॉर्जिया वॉल की जगह एंट्री मारी है।

भारतीय टीम में 3 बड़े बदलाव हैं। प्रतिका रावल की जगह शेफाली वर्मा टीम में आई हैं। वहीं, ऋचा और क्रांति उमा और हरलीन की जगह वापस आई हैं। इस सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम फाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच आज दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले आइए मैच से जुड़ी सभी अहम अपडेट्स पर एक नजर डालते हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज में भी हुआ था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं, भारतीय टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने शानदार फॉर्म पकड़ी है, जिससे कंगारू टीम को कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है।

कहां होगा मैच का सीधा प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग

भारतीय दर्शक इस रोमांचक सेमीफाइनल का लुत्फ स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव उठा सकते हैं। वहीं, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा (JioCinema) और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा, डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर यह मुकाबला फ्री में देखा जा सकेगा।

महिला वर्ल्ड कप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल इतिहास

महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। दोनों ही बार मुकाबले बेहद यादगार रहे हैं। पहला सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया ने जीता था, जबकि दूसरा सेमीफाइनल वर्ष 2017 में भारत ने हरमनप्रीत कौर के तूफानी शतक की बदौलत अपने नाम किया था। अब तीसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने हैं और यह मुकाबला तय करेगा कि इतिहास किस दिशा में झुकेगा।

वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

वनडे प्रारूप में दोनों टीमों के बीच अब तक 60 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 49 बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है, जबकि 11 बार भारत विजेता रहा है। आंकड़े भले ही कंगारू टीम के पक्ष में हों, लेकिन मौजूदा फॉर्म में भारतीय महिला टीम आत्मविश्वास से लबरेज है और किसी भी टीम को चौंकाने का माद्दा रखती है।

डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली रहती है। ऐसे में हमको एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। स्पिनर्स को यहां पर मदद मिलेगी। तेज गेंदबाजों को भी पिच से थोड़ी सहायता मिलने की उम्मीद है। यहां पर टॉस जीतकर चेज करने को दोनों टीमें देख सकती हैं। बारिश इस मैच में खलल डाल सकती है। इस वजह से दोनों टीमें एक ऐसे लक्ष्य का पीछा करना चाहेंगी, जिसका उन्हें पता हो। दूसरी पारी में ड्यू भी देखने को मिल सकती है। अब तक इस मैदान पर 2 वनडे मुकाबले खेले गए हैं और दोनों ही पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। पहली पारी का एवरेज स्कोर इस मैदान पर 220 रन है।

भारत की प्लेइंग 11

शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

फोएबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एलिसे पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनेक्स, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट।

फाइनल का टिकट दांव पर

इस मुकाबले की विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी, जहां 2 नवंबर को उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी है और घरेलू दर्शकों के समर्थन के साथ मैदान पर उतरने जा रही है। वहीं, ताहलिया मैकग्राथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया अनुभव और अनुशासन के दम पर जीत की रणनीति बना रहा है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह सेमीफाइनल सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट के शिखर की जंग है। दोनों टीमों के पास विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं, और जो टीम दबाव को बेहतर तरीके से संभालेगी, वही फाइनल में जगह बनाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H