हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के पालदा इलाके में प्रशासन ने बुधवार को नकली घी तैयार करने वाली एक फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई की। क्राइम ब्रांच की सूचना पर खाद्य विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने दबिश दी। इस दौरान करीब 3400 किलो यानी 18 लाख रुपए मूल्य का नकली घी जब्त किया है।

अधिकारियों के मुताबिक, फैक्ट्री में वेजिटेबल फैट और एसेंस का उपयोग कर 8 प्रचलित ब्रांड के नाम पर नकली घी तैयार किया जा रहा था। मौके से लगभग 1,800 लीटर पैक घी और 1,500 लीटर बॉयलर में पक रहा नकली घी बरामद हुआ। क्राइम ब्रांच को नेमावर रोड स्थित इस फैक्ट्री की सूचना मिली थी।

ये भी पढ़ें: उज्जैन में ड्रग्स का बड़ा खुलासा: 2 ‘डिलीवरी बॉय’ 42 ग्राम MD ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, राजस्थान से जुड़े तार

इसके बाद क्राइम ब्रांच ने जिला प्रशासन और फूड विभाग को जानकारी दी। कार्रवाई का नेतृत्व अधिकारी मनीष स्वामी ने किया। सैंपल जांच के लिए भोपाल स्थित लैब भेजे गए हैं। वहीं फैक्ट्री संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है। जांच में यह भी सामने आया है कि यह नकली घी बाजार में अलग-अलग ब्रांड के पैकेट में सप्लाई किया जा रहा था।

ये भी पढ़ें: हार्डवेयर दुकान में नशे का धंधा: 416 नशीली टेबलेट जब्त, संचालक गिरफ्तार, पूछताछ में उगले साथियों के नाम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H