Rajasthan News: त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए रेलवे ने जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस के बीच एक फेरे के लिए विशेष ट्रेन (Jodhpur-Bandra Terminus Special – 04833) चलाने का फैसला किया हैं।
उप मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि यह ट्रेन 2 नवंबर को सुबह 6:45 बजे जोधपुर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे जयपुर पहुंचेगी। 10 मिनट ठहराव के बाद 12:10 बजे प्रस्थान कर 3 नवंबर सुबह 7:00 बजे अपने गंतव्य स्थान बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

वापसी में (Bandra Terminus-Jodhpur Special – 04834) 3 नवंबर को सुबह 10 बजे बांद्रा टर्मिनस से चलेगी। 4 नवंबर सुबह 5:25 बजे जयपुर पहुंचकर 15 मिनट रुकने के बाद 5:40 बजे रवाना होकर सुबह 11:25 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे – 1 फर्स्ट कम सेकंड एसी, 2 सेकंड एसी, 7 थर्ड एसी, 6 स्लीपर, 3 जनरल और 2 गार्ड कोच।
इधर, तकनीकी कारणों से आंशिक रद्द (Bandra Terminus-Jammu Tawi Vivek Express – 19027) 1 नवंबर से और (Jammu Tawi-Bandra Terminus Vivek Express – 19028) 3 नवंबर से पूर्व निर्धारित मार्ग व समयानुसार चलेंगी।
पढ़ें ये खबरें
- मोतिहारी में बोले धामी, तेजस्वी और राहुल के पास विकास का रोडमैप नहीं, सिर्फ ट्यूटर की करते हैं राजनीति
- हज के लिए सऊदी अरब जाना हुआ आसान, eVisa प्लेटफॉर्म लॉन्च; मिनटों में मिलेगा वीजा
- वोट नहीं दोगे तो बिजली कटेगा, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव का वीडियो वायरल, चुनावी माहौल में बढ़ी हलचल
- थाईलैंड में भोपाल के युवक की मौत: मेडिकल इक्विपमेंट कंपनी के टूर पर गया था; 1 नवंबर के पहुंचेगा पार्थिव देह
- CG Suspend News : रिश्वतखोरी मामले में स्वास्थ्य विभाग की कड़ी कार्रवाई, BMO को किया निलंबित

