Rajasthan News: त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए रेलवे ने जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस के बीच एक फेरे के लिए विशेष ट्रेन (Jodhpur-Bandra Terminus Special – 04833) चलाने का फैसला किया हैं।
उप मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि यह ट्रेन 2 नवंबर को सुबह 6:45 बजे जोधपुर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे जयपुर पहुंचेगी। 10 मिनट ठहराव के बाद 12:10 बजे प्रस्थान कर 3 नवंबर सुबह 7:00 बजे अपने गंतव्य स्थान बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

वापसी में (Bandra Terminus-Jodhpur Special – 04834) 3 नवंबर को सुबह 10 बजे बांद्रा टर्मिनस से चलेगी। 4 नवंबर सुबह 5:25 बजे जयपुर पहुंचकर 15 मिनट रुकने के बाद 5:40 बजे रवाना होकर सुबह 11:25 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे – 1 फर्स्ट कम सेकंड एसी, 2 सेकंड एसी, 7 थर्ड एसी, 6 स्लीपर, 3 जनरल और 2 गार्ड कोच।
इधर, तकनीकी कारणों से आंशिक रद्द (Bandra Terminus-Jammu Tawi Vivek Express – 19027) 1 नवंबर से और (Jammu Tawi-Bandra Terminus Vivek Express – 19028) 3 नवंबर से पूर्व निर्धारित मार्ग व समयानुसार चलेंगी।
पढ़ें ये खबरें
- WTC Points Table 2025-27: 15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में जीत, इंग्लैंड ने टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बराबरी भी की, देखिए प्वाइंट टेबल की टॉप 5 टीमें कौन?
- ‘अपने बेटे से तेरा संबंध बनवाऊंगी’, स्टेटस लगाने पर पड़ोसियों ने की अभद्रता, महिला ने फांसी लगाकर दी जान
- गोवा हादसे से दिल्ली ने लिया सबक: नए साल के लिए बुकिंग बंद, क्षमता से ज्यादा नहीं होगी एंट्री
- Rajasthan High Court News: परमिट और फिटनेस लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं करने पर मांगा जवाब
- बांका के बड़ी ढाका गांव पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, दिवंगत माता को दी श्रद्धांजलि


