इटावा. एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पोते की मौत से दुखी होकर दादी ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें- मौत की ठोकरः कार ने 4 साल के बच्चे को रौंदा, मासूम ने तोड़ा दम, घटना जानकर दहल उठेगा दिल

बता दें कि पूरा मामला प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई का है. जहां 52 वर्षीय दादी रानी देवी अपने 6 साल के पोते हर्ष कुमार को लेकर इलाज के लिए पेडियाट्रिक विभाग पहुंची थी. इलाज के दौरान हर्ष कुमार की मौत हो गई. पोते के मौत की जानकारी मिलते ही दादी सदमे में आ गई. उसके बाद दादी रानी देवी अस्पताल से बाहर निकल गई. वहीं रानी देवी के पति अंदर ही पोते के शव के पास थे.

इसे भी पढ़ें- ‘इन लोगों ने भोजपुरी इंडस्ट्री को बेच दिया…’, रवि किशन ने खेसारी पर बोला हमला, कांग्रेस ने किया पलटवार

वहीं जब काफी देर तक रानी देवी वापस नहीं लौटी तो उनके पति अपने पोते के शव को लेकर गांव चले गए. वहीं सुबह सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के बाहर लोगों ने महिला की लाश फांसी के फंदे से लटकी देखी तो मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने महिला की पहचान रानी देवी के रूप में की. उसके बाद परिजनों को पुलिस ने जानकारी दी. परिजनों का कहना है कि रानी देवी अपने पोते से बहुत प्यार करती थीं. उसके मौत का सदमा रानी देवी सह नहीं पाई, इसी वजह से उन्होंने जान दे दी.