रायपुर। राजधानी रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक स्पा सेंटर में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना 26 अक्टूबर 2025 की रात की है, जब आठ आरोपियों ने मिलकर स्पा सेंटर में घुसकर हथियारों के बल पर लूटपाट की थी।

थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता सन्नी मनवानी (पिता स्व. राजकुमार मनवानी, उम्र 36 वर्ष, निवासी न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 26 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे गोविंद सारंग परिसर के पास स्थित उसके कल्चरल वेलनेस स्पा सेंटर में आठ लोग जबरन घुस आए। आरोपियों ने स्पा संचालक सन्नी मनवानी और उसके मैनेजर धनेश मिरी के साथ मारपीट की और गाली-गलौज करते हुए उन्हें बंधक बना लिया।
इसके बाद गल्ले से ₹20,000 नकद लूट लिए। यही नहीं, दो आरोपी सन्नी मनवानी को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर एटीएम ले गए और वहां से ₹50,000 नगद निकलवाए। इसके बाद उन्होंने पास के पेट्रोल पंप पर जाकर क्रेडिट कार्ड से ₹50,000 की और रकम स्वाइप कराई। इस तरह कुल ₹1,20,000 की डकैती की गई। जाते-जाते आरोपी DVR भी अपने साथ ले गए ताकि सीसीटीवी फुटेज न मिल सके।
सन्नी मनवानी की रिपोर्ट पर थाना न्यू राजेन्द्र नगर में धारा 296, 351(2), 115(2), 127(2), 310(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया। मामले की जांच के दौरान क्राइम ब्रांच और थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की और उन्हें धर दबोचा।
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें धनराज चौधरी ऊर्फ हनी पिता धर्मेन्द्र चौधरी, उम्र 18 वर्ष, निवासी टाटीबंध, रायपुर, गुरविंदर सिंह पिता जसविंदर सिंह, उम्र 21 वर्ष, निवासी रिंग रोड नंबर 01, थाना कबीर नगर और नवजोत सिंह भामरा पिता भिखम सिंह भामरा, उम्र 20 वर्ष, निवासी मकान नंबर E-212, आरडीए कॉलोनी, थाना कबीर नगर का नाम शामिल है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और नगद रकम जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, इस वारदात में शामिल अन्य पांच फरार आरोपियों की पहचान की जा चुकी है, जिनकी तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
थाना प्रभारी ने बताया कि यह संगठित लूट की वारदात थी, जिसे योजना बनाकर अंजाम दिया गया था। पुलिस टीम ने तीव्रता से कार्रवाई करते हुए कुछ ही दिनों में मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

