Anti Corruption Bureau Action in Jaipur: जयपुर. राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau – ACB) ने होमगार्ड विभाग में भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई की। कंपनी कमांडर चंद्रशेखर शर्मा को ड्यूटी लगाने के एवज में 4 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया गया। कार्रवाई एएसपी संदीप सारस्वत के नेतृत्व में होमगार्ड लाइन में हुईं।

होमगार्ड डीजी गोविंद गुप्ता के निर्देश पर यह ट्रैप चला। शिकायतकर्ता एक होमगार्ड जवान ने ही एसीबी को सूचना दी कि चंद्रशेखर शर्मा उससे ड्यूटी लगाने के लिए 5 हजार रुपये मासिक रिश्वत मांग रहा है। पहले वह 3 हजार रुपये लेता था, लेकिन बाद में राशि बढ़ाकर 5 हजार कर दी। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया और जाल बिछाया। ट्रैप के दौरान आरोपी ने 4 हजार रुपये स्वीकार किए और तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। होमगार्ड कर्मियों को प्रतिमाह 31 हजार रुपये मानदेय मिलता है, लेकिन ड्यूटी अनियमित होने से अनिश्चितता का फायदा उठाकर आरोपी परमानेंट ड्यूटी का लालच देकर दबाव बनाता था।
एसीबी ने बताया कि आरोपी नियमित रूप से रिश्वत लेता था। पूछताछ जारी है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया हैं।
पढ़ें ये खबरें
- ब्रिटेन के किंग चार्ल्स ने छोटे भाई को संपत्ति से बेदखल किया; छीने खिताब, शाही आवास से निकालने का जारी किया फरमान, जानें क्यों आई ये नौबत
- इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने से पहले जान लें इसके 5 बड़े फायदे और 5 नुकसान, नहीं तो पड़ सकता है पछताना
- MCD By Election: MCD के 12 वार्डों में मतदान, क्यों हो रहे उपचुनाव? जानें किस पार्टी के पास थी कौन-सी सीट
- पीएम मोदी और नीतीश कुमार ने बिहार में बहाई विकास की गंगा, सातों विधानसभा सीटों पर भाजपा की होगी ऐतिहासिक जीत, एनडीए और जदयू का जनाधार है मजबूत
- बौद्ध धर्मगुरु ज्ञानेश्वर महास्थवीर का निधन, 10 दिन के लिए कुशीनगर में रखा जाएगा पार्थिव शरीर
