लखनऊ। अखंड भारत के सूत्रधार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 150वीं जयंती है। हर साल 31 अक्टूबर को उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसरपर देश भर के तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें जयंती पर नमन किया है।

सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लौह पुरुष, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं प्रदेश वासियों को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की हार्दिक बधाई! भारत की आंतरिक सुरक्षा और अखण्डता हेतु ‘सरदार साहब’ द्वारा किए गए अथक प्रयास हमें ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना की सिद्धि हेतु सदैव प्रेरित करते रहेंगे।