अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार कार ट्राले से टकरा गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि दो कपड़ा व्यापारियों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ड्राइवर सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

कपड़ा बेचकर बरेली लौट रहे थे व्यापारी

यह पूरा मामला जिले के गजरौला थाना क्षेत्र का है। जहां शुक्रवार सुबह बरेली के तिलियापुर गांव के निवासी जाहिद(35 वर्षीय), सलमान (28 वर्षीय) , आसिम खां और ड्राइवर अनीश हरियाणा से कपड़ा बेचकर बरेली लौट रहे थे।इस दौरान नेशनल हाईवे पर अवैध कट से यूटर्न ले रहे एक ट्रक में उनकी अर्टिगा कार पीछे से टकरा गई। इस हादसे में जाहिद और सलमान की मौके पर ही मौत हो गई।

READ MORE: तीर्थयात्रा के बीच मौत से सामनाः श्रद्धालुओं से भरे ट्रैवलर को ट्रक ने मारी ठोकर, 10 की हालत देख चीख पड़े लोग

आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।