कुंदन कुमार, पटना। NDA Manifesto: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है। हर दल मतदाताओं को लुभाने में जुटा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए और महागठबंधन के तमाम दिग्गज लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। इसी बीच आज शुक्रवार (31 अक्टूबर) एनडीए अपना संयुक्त घोषणापत्र (संकल्प पत्र) जारी कर दिया है। एनडीए ने अपने घोषणा पत्र में 1 करोड़ नौकरी देने के साथ-साथ कई बड़े ऐलान किए हैं।
इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान समेत एनडीए के सभी सहयोगी दलों के शीर्ष नेता मौजूद रहे।
एनडीए के घोषणा पत्र में क्या खास?
एनडीए के मेनिफेस्टो में एक करोड़ नौकरी रोजगार देने का वादा। हर युवा के सुनहरे भविष्य की गारंटी को लेकर वादा किया गया। इसके अलावा महिला समृद्धि से समृद्ध बिहार तक महिला समृद्धि एवं आत्मनिर्भरता के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से 2 लाख तक की सहायता राशि महिलाओं को दी जाएगी। एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का वादा, साथ ही अति पिछड़ा वर्ग को आर्थिक सामाजिक बाल के तहत अति पिछड़ा वर्ग के विभिन्न व्यवसायिक समूह को 10 लाख रुपए की सहायता देने का वादा किया गया।
सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अवस्था में एक उच्च स्तरीय समिति गठन करने का फैसला, जो अति पिछड़ा वर्ग के विभिन्न जातियों के सामाजिक आर्थिक स्थिति का आकलन करके इन जातियों के सशक्तिकरण के लिए न्यायोचित कदम उठाने के लिए सरकार को सुझाव देगी। बिहार में हर किसान को सम्मान हर फसल का सही दाम मिले, इसके तहत कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि की शुरुआत करके किसानों को प्रतिवर्ष ₹3000 कुल ₹9000 लाभ देने का वादा।
एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर में 1 लाख करोड़ का निवेश करने और पंचायत स्तर पर सभी प्रमुख फसलों धान गेहूं दलहन मक्का की एमएसपी पर खरीद करने का वादा। मत्स्य दुग्ध मिशन से किसान को समृद्ध करने का वादा इस योजना के तहत प्रत्येक मत्स्य पालक को 9000 का लाभ दिया जाएगा। बिहार दुग्ध मत्स्य मिशन से उत्पादन एवं निर्यात दोगुना किया जाएगा हर प्रखंड स्तर पर चिलिंग और प्रोसेसिंग सेंटर स्थापित करने और हर गांव में सुविधा उपलब्ध कराने का वादा किया गया।
बिहार में गति शक्ति मास्टर प्लान प्रस्तुत करने का वादा, इसके साथ ही 7 एक्सप्रेसवे बनाने का वादा किया गया है। 3600 किलोमीटर रेल ट्रैक के आधुनिक करने का भी वादा, अमृत भारत एक्सप्रेसवे और नमो रैपिड रेल सेवा का विस्तार करने और चार नए शहरों में मेट्रो शुरू करने का वादा, न्यू पटना को ग्रीन फील्ड शहर बनाने और प्रमुख शहरों में सैटलाइट टाउनशिप विकसित करने का वादा, मां जानकी की पवित्र जन्मस्थली को विश्व स्तरीय आध्यात्मिक नगरी सीता पुरम के रूप में विकसित करने का वादा, पटना के समीप ग्रीन फील्ड अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट , दरभंगा, पूर्णिया एवं भागलपुर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और 10 नए शहरों में घरेलू उड़ान की सुविधा उपलब्ध कराने का वादा किया गया है।
इसके अलावा औद्योगिक क्रांति की गारंटी इसके तहत विकसित बिहार औद्योगिक मिशन के तहत 1 लाख करोड़ के निवेश से औद्योगिक क्रांति लाने का वादा। विकसित, बिहार इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट मास्टर प्लान बनाने जिससे लाखों नौकरियों की व्यवस्था होगी, प्रत्येक जिले में आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और 10 नए औद्योगिक पार्क विकसित करने का वादा किया गया है।
ये भी पढ़ें- Bihar Breaking: दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में अनंत सिंह समेत के खिलाफ FIR दर्ज, चुनाव पर पड़ सकता है असर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

