UK King Charles iii: ब्रिटेन के किंग चार्ल्स ने अपने छोटे भाई प्रिंस एंड्रयू (Andrew Mountbatten Windsor) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ब्रिटेन के किंग चार्ल्स ने छोटे भाई को संपत्ति से बेदखल कर दिया है। किंग चार्ल्स ने प्रिंस एंड्रयू के सभी राजशाही खिताब छिनने के बाद शाही आवास रॉयल लॉज से निकालने का फरमान जारी कर दिया है। ब्रिटेन के बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) के मुताबिक अवैध यौन संबंध मामले को लेकर प्रिंस एंड्रयू के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है। हालांकि प्रिंस एंड्रयू ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है।

बता दें कि विवादों के चलते पहले ही एंड्रयू को “ड्यूक ऑफ यॉर्क का खिताब छोड़ना पड़ा था। अब बढ़ते जनदबाव के कारण किंग चार्ल्स ने शाही परिवार की छवि बचाने के लिए यह कड़ा कदम उठाया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बकिंघम पैलेस के बयान में कहा गया कि किंग चार्ल्स ने आज औपचारिक रूप से प्रिंस एंड्रयू के सभी टाइटल्स, स्टाइल और ऑनर्स को समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस फैसले के बाद अब एंड्रयू को किसी भी शाही उपाधि से नहीं पुकारा जाएगा। अब उन्हें एंड्रयू माउंटबैटन विंडसर के नाम से जाना जाएगा।

प्रिंस एंड्रयू ने सभी आरोपों से किया इनकार
उनके पास रॉयल लॉज की जो लीज (किरायानामा) थी, उसके तहत उन्हें अब तक कानूनी सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन अब औपचारिक नोटिस जारी कर दिया गया है, ताकि वह यह संपत्ति छोड़कर निजी आवास में जा सकें। पैलेस ने कहा कि यह कदम आवश्यक है।

यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन के साथ जुड़ा नाम
65 वर्षीय प्रिंस एंड्रयू दिवंगत रानी एलिजाबेथ द्वितीय और प्रिंस फिलिप के तीसरे बेटे हैं। बीते कुछ वर्षों से उनका नाम दिवंगत अमेरिकी अरबपति और यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़े विवादों के कारण लगातार सुर्खियों में रहा है। एंड्रयू पर आरोप है कि उन्होंने एप्स्टीन की करीबी वर्जीनिया रॉबर्ट्स गियुफ्रे के साथ अवैध संबंध बनाए, जब वो नाबालिग थी।

प्रिंस एंड्रयू आरोपों को खारिज किया

वहीं प्रिंस एंड्रयू ने हमेशा इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। इन विवादों के चलते पहले ही एंड्रयू को उनके “ड्यूक ऑफ यॉर्क का खिताब छोड़ना पड़ा था, लेकिन अब बढ़ते जनदबाव और मीडिया आलोचना के बीच किंग चार्ल्स ने शाही परिवार की छवि बचाने के लिए यह कड़ा कदम उठाया है।

कौन हैं प्रिंस एंड्रयू?

एंड्रयू दिवंगत महारानी एलिजाबेथ II के दूसरे बेटे और किंग चार्ल्स III के छोटे भाई हैं। उनकी शादी सारा फर्ग्यूसन से हुई थी। प्रिंस ने इस महीने की शुरुआत में ड्यूक ऑफ यॉर्क का अपना टाइटल छोड़ दिया था। उनकी दो बेटियां हैं, प्रिंसेस बीट्राइस और प्रिंसेस यूजनी। उन्होंने 22 साल तक रॉयल नेवी में भी काम किया और 1982 के फॉकलैंड्स युद्ध के दौरान हेलीकॉप्टर पायलट के तौर पर काम किया। बाद में उन्होंने माइन काउंटरमेजर शिप एचएमएस कॉटेसमोर की कमान संभाली। 2019 में पब्लिक ड्यूटी से हटने के बाद उनकी मिलिट्री भूमिकाएं सस्पेंड कर दी गईं।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m