कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर अंजुमन इस्लामिया स्कूल में छुट्टी को लेकर सियासी बवाल के बाद प्रबंधन बैक फूट पर आ गया है। रविवार के बदले शुक्रवार को छुट्टी के जारी आदेश को स्कूल प्रबंधन ने वापस ले लिया है। इसी के साथ ही छुट्टी को लेकर जारी सियासी बवाल थम गया है।

बेहतर पढ़ाई के लिए आदेश जारी

मामले को लेकर अंजुमन इस्लामिया प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष अन्नू अनवर ने कहा कि- बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए आदेश जारी किया था। चौरफा विरोध होने पर आदेश वापस ले लिया है। अंजुमन इस्लामिया प्रबंधन के बाकी 5 स्कूलों में भी शुक्रवार को छुट्टी रहती है। बाकी 5 स्कूलों में संडे को आधे दिन स्कूल लगता है।

इस्लामिया स्कूल में रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी पर बवालः बीजेपी बोली- मुल्ला मौलवी तय नहीं करेंगे,

तहसीलदार की अगुवाई में प्रशासन का अमला पहुंचा

दरअसल आदेश जारी होने के बाद प्रदेश में सियासी बवाल मच गया था। सत्ताधारी बीजेपी ने स्कूल में हमला बोला था, वहीं कांग्रेस ने भी मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन के समर्थन में बयान दिया। अंजुमन इस्लामिया स्कूल में जुमे के दिन छुट्टी का मामला गहराने के बाद प्रशासन की टीम स्कूल पहुंची थी। तहसीलदार की अगुवाई में प्रशासन का अमला पहुंचा था और जांच पड़ताल की थी। आदेश वापस लेने के बाद प्रशासन की टीम वापस लौट गई है। अब स्कूल में रविवार को ही छुट्टी रहेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H