Rajasthan News: आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि उदयपुर के बैंकों में करोड़ों रुपए जमा है, पर उनके मालिक नहीं मिल रहे। रिजर्व बैंक को करोड़ों रुपयों के वारिसों की तलाश है। उदयपुर के 30 बैंकों के 2 लाख 86 हजार 243 बैंक खातों में 101.47 करोड़ रुपए जमा हैं।

अनक्लेम्ड डिपोजिट को सही मालिक तक पहुंचाने के लिए आरबीआइ ने आपकी पूंजी, आपका अधिकार अभियान शुरू किया है। इसके तहत शनिवार को भुवाणा में सोलिटेयर रिसोर्ट में एक शिविर होगा। इसमें आरबीआइ गवर्नर संजय मल्होत्रा भी शामिल होंगे। इस दौरान एसबीआइ सहित सभी बैंकों, सेबी, बीमा कंपनियों और पेंशन के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
अग्रणी जिला प्रबंधक संजय कुमार गुप्ता ने बताया, जागरुकता के अभाव में या कई बार दुर्घटनावश व्यक्ति अपने बैंक खाते या अन्य संपत्तियों का वारिस घोषित नहीं कर पाता। मृत्यु के बाद उसकी संपत्ति बैंकों या अन्य वित्तीय संस्थानों में अनक्लेम्ड रह जाती है और बैंकों में निष्क्रिय पड़ी रहती है।
इस पैसे को सही वारिसों तक पहुंचाने के लिए आरबीआइ ने आपकी पूंजी, आपका अधिकार अभियान शुरू किया है। इसी कड़ी में उदयपुर में शिविर लगाया जा रहा है। इसमें अनक्लेम्ड जमा, अनक्लेम्ड बीमा दावे, अनक्लेम्ड डिविडेंड, अनक्लेम्ड शेयर और म्यूचुअल फंड आदि की जानकारी देने के साथ ही दावा प्रक्रिया के लिए सहायता प्रदान की जाएगी।
बैंक से भी कर सकेंगे सम्पर्क
पोर्टल की सहायता से 30 बैंकों में जमा अनक्लेम्ड डिपॉजिट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एक बार जब आपको पता चल जाए कि आपका लावारिस डिपॉजिट किस बैंक में है, तो आप सीधे उस बैंक की वेबसाइट या शाखा से संपर्क कर सकेंगे। बैंक आपको लावारिस जमा पर दावा करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देगा। दावा करते समय आवश्यक दस्तावेज (पहचान प्रमाण, पते का प्रमाण और जमा का प्रमाण) प्रस्तुत करने होंगे। जमा राशि वापस पाने के लिए दावा संबंधित बैंक के माध्यम से करना है।
पढ़ें ये खबरें
- WTC Points Table 2025-27: 15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में जीत, इंग्लैंड ने टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बराबरी भी की, देखिए प्वाइंट टेबल की टॉप 5 टीमें कौन?
- ‘अपने बेटे से तेरा संबंध बनवाऊंगी’, स्टेटस लगाने पर पड़ोसियों ने की अभद्रता, महिला ने फांसी लगाकर दी जान
- गोवा हादसे से दिल्ली ने लिया सबक: नए साल के लिए बुकिंग बंद, क्षमता से ज्यादा नहीं होगी एंट्री
- Rajasthan High Court News: परमिट और फिटनेस लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं करने पर मांगा जवाब
- बांका के बड़ी ढाका गांव पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, दिवंगत माता को दी श्रद्धांजलि

