Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी में शुक्रवार रात बड़ा सड़क हादसा हुआ। भादू रेस्टोरेंट के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने मजदूरों से भरी लोडिंग टैक्सी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि छह महिलाओं और तीन बच्चों समेत 13 लोग घायल हो गए।

घायलों को तुरंत जिला अस्पताल फलोदी ले जाया गया, जहां तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जोधपुर रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर मध्य प्रदेश से खेतों में काम करने के लिए आए थे।
मौके पर अफरा-तफरी
टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। ईएमटी महेंद्र सिंह भाटी और पायलट मोहन ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
प्रशासन और पुलिस मौके पर
हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर श्वेता चौहान, एसडीएम पूजा चौधरी, और थानाधिकारी भंवराराम पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पढ़ें ये खबरें
- NIT चौपाटी विवाद: कांग्रेसियों ने भाजपा नेताओं के लिए किया सद्बुद्धि यज्ञ, कहा- कभी वैध तो कभी बताया अवैध
- अभिषेक शर्मा vs ईशान किशन, 168 मैचों के बाद कौन बेस्ट? किसने लगाए सबसे ज्यादा चौके-छक्के
- छात्र की संदिग्ध हालत में मौत: देर रात पार्टी में भोजन कर दोस्तों के साथ निकला था युवक, 2 दिन पहले था जन्मदिन
- हवस, हैवानियत और हवालातः 15 साल की किशोरी को अकेला पाकर 2 युवकों ने किया रेप, दरिंदगी की वारदात जानकर दहल उठेगा दिल
- बॉम्बे हाई कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी की तस्वीर का गलत इस्तेमाल करने वाले कंटेंट को हटाने का दिया आदेश…

