Rajasthan News: राजधानी के एक निजी स्कूल में दसवीं मंजिल की छत से गिरकर छठी कक्षा की 12 वर्षीय छात्रा अमायरा की मौत हो गई। हादसे के बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

नीरजा मोदी स्कूल की दस मंजिला इमारत में पढ़ने वाली अमायरा अचानक छत पर पहुंची और झाड़ियों में गिर गई। सिर दीवार से टकराने से गंभीर चोट लगी। चीख सुनकर पहुंचे स्टाफ ने उसे तुरंत मेट्रो मास अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एक अन्य जानकारी के अनुसार, वह पांचवीं मंजिल से गिरी थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच कर रही है। छत तक जाने वाली सीढ़ियों पर भी कैमरा लगा है। एसीपी मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटाए जा रहे हैं।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने छात्रा की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने मामले की गहन जांच के आदेश दिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस पूछताछ में यह पता लगाने में जुटी है कि बच्ची छत तक कैसे पहुंची। स्कूल प्रशासन से भी विस्तृत ब्योरा मांगा गया है। घटना से अभिभावकों में रोष है। वे स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस हर पहलू की छानबीन कर रही है ताकि हादसे के सही कारण सामने आएं।
पढ़ें ये खबरें
- नवंबर में मचेगी कारों की जंग: टाटा, महिंद्रा और हुंडई आमने-सामने, कौन बनेगा ऑटो किंग?
- राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दवाओं की किल्लत पर दिल्ली हाईकोर्ट सख्त, मांगी रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़ के इस गांव में दिनदहाड़े घुस आया भालू, देखें Video…
- कुशीनगर लाया गया भदंत ज्ञानेश्वर महास्थवीर का पार्थिव शरीर, 11 नवंबर को होगा अंतिम संस्कार, सीएम योगी ने जताया शोक
- Berkshire Hathaway का बड़ा धमाका: बफे का युग खत्म, एबेल का दौर शुरू
